15 से 18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से लगेगी Corona Vaccine

0
167
Corona Vaccine

Corona Vaccine : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को क्रिसमस की शाम देश को संबोधित किया

और देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम की आगे की रणनीति लोगों के सामने रखी.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम के अगले चरण का जिक्र करते हुए

बताया कि अब देश में 15 साल से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सिनेशन आंदोलन में शामिल किया जाएगा.

अगले साल की शुरुआत में 3 जनवरी से इस उम्र वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जाएगा.

संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं,

अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा.

” प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि 15 से 18 साल के बच्चों को अगले साल यानी 2022 में,

3 जनवरी को, सोमवार के दिन से कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.

एक अनुमान के मुताबिक देश में 15 से 17 साल की उम्र के करीब 7 करोड़ 40 लाख बच्चे हैं,

जिनको अब 3 जनवरी से वैक्सीन लगाई जा सकेगी.

DGCI ने दी 12 से ज्यादा उम्र के बच्चों को Corona Vaccine की मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के गहन चिंतन के बाद ये फैसला लिया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐलान के चंद घंटों पहले ही DGCI ने 12 साल से ऊपर की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की मंजूरी दी थी.

DGCI की मंजूरी के चंद घंटों बाद पीएम मोदी ने 15 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को भी वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया है.

15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन दिए जाने का फैसला ऐसे समय पर लिया गया है,

जब देश में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं.

ऐसे में विशेषज्ञों द्वारा इसे अहम कदम बताया जा रहा है.

हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 से ज्यादा वालों को बूस्टर डोज

संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने 15 से 18 साल की आयु वर्ग के बच्चों के साथ ही हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स

और कोमॉर्बोलिटी वाले 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज लगाने का ऐलान किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ग के लोगों को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरा है.

ऐसे में इन लोगों को 2022 में 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का प्रिकॉसन डोज यानि बूस्टर डोज दिया जाएगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here