चंडीगढ़: Governor Satya Pal Malik ने कहा है कि जब वो कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे तो उनसे उनकी गरमागरम बहस हो गई
और पांच मिनट के अंदर ही दोनों नेताओं के बीच झगड़ा हो गया.
किसानों के मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार की आलोचना करने वाले सत्यपाल मलिक मेघालय में तैनात होने से पहले,
जम्मू-कश्मीर और गोवा में राज्यपाल नियुक्त किया गया था.
Governor Satya Pal Malik ने हरियाणा में एक समारोह में कहा, “मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री जी से मिला तो मेरी पांच मिनट में ही उनसे लड़ाई हो गई. वो बहुत घमंड में थे.
जब मैंने उनसे कहा, हमारे 500 लोग मर गए, तो उन्होंने कहा, मेरे लिए मरे हैं?
मैंने कहा आपके लिए ही तो मरे थे, क्योंकि आप राजा जो बने हुए हो, इसको लेकर मेरा उनसे झगड़ा हो गया.
”मलिक ने रविवार को हरियाणा के दादरी में एक सामाजिक समारोह को संबोधित करते हुए कहा,
“मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री जी से मिला तो मेरी पांच मिनट में ही उनसे लड़ाई हो गई. वो बहुत घमंड में थे.
जब मैंने उनसे कहा, हमारे 500 लोग मर गए, तो उन्होंने कहा, मेरे लिए मरे हैं?
मैंने कहा आपके लिए ही तो मरे थे, क्योंकि आप राजा जो बने हुए हो,
इसको लेकर मेरा उनसे झगड़ा हो गया.”
मलिक ने आगे कहा, “पीएम ने कहा अब आप अमित शाह से मिल लो, जिसके बाद मैं अमित शाह से मिला.”
उन्होंने कहा कि जब एक कुत्ता भी मरता है तो प्रधानमंत्री शोक संदेश भेजते हैं
लेकिन किसानों की मौत पर वो चुप रहे.
सत्यपाल मलिक, जो केंद्र सरकार और बीजेपी नेतृत्व पर कटाक्ष करते रहे हैं,
खासकर किसानों के मुद्दे पर ने बार-बार दोहराया है कि उन्हें अपने पद से हटने के लिए कहे जाने से डर नहीं लगता है.
मेघालय में तैनात होने से पहले उन्हें जम्मू-कश्मीर और गोवा में राज्यपाल नियुक्त किया गया था.
Governor Satya Pal Malik की यह टिप्पणी नवंबर 2021 में केंद्र सरकार द्वारा तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद आई है.
दिल्ली की सीमाओं पर किसानों द्वारा सबसे लंबे समय तक चलने वाला विरोध 26 नवंबर, 2020 को शुरू हुआ था.
मलिक ने रविवार को कहा कि केंद्र को अब कृषि कानूनों के विरोध के दौरान,
किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने और फसलों के लिए एमएसपी को कानूनी ढांचा देने के लिए ईमानदारी से काम करना होगा.