Maharashtra Corona Crisis : शनिवार का आंकड़ा भी 40 हजार के पार

0
110
Corona Cases

Maharashtra Corona Crisis : महाराष्ट्र में शनिवार को भी कोरोना का कहर बरकरार रहा.

शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 41 हजार 434 केस सामने आए.

इनमें से 9 हजार 671 लोग कोरोना मुक्त हुए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

इस तरह से महाराष्ट्र में अब कोरोना के ऐक्टिव केस की संख्या 1 लाख 73 हजार 238 हो गई है.

अब तक कोरोना से 1 लाख 41 हजार 627 लोगों की मौत हो गई है.

ओमिक्रॉन केस की बात करें तो महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़ 1009 तक पहुंच गई है.

महाराष्ट्र के कुल कोरोना केस में से करीब आधा से ज्यादा केस अकेले मुंबई में पाए गए हैं.

मुंबई में शनिवार को कुल 20 हजार 318 केस सामने आए.

इस तरह मुंबई में लगातार तीसरे दिन 20 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं.

इसके अलावा 6 हजार से ज्यादा लोग कोरोना मुक्त हुए हैं और 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

Maharashtra Corona Crisis  : राज्य में लगा मिनी लॉकडाउन, स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद

इस बीच बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य की नई कोरोना गाइडलाइंस आ गई.

इस नई नियमावली के तहत स्कूल कॉलेज 15 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं.

रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

थिएटर 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू रहेंगे.

निजी कार्यालय भी 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू रहेंगे.

सलून 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू रहेंगे.

नाटक घर 50 फीसदी क्षमता से शुरू रहेंगे.

खेल के मैदान, गार्डन, टूरिस्ट प्लेस बंद किए गए.

स्वीमिंग पुल, स्पा, जिम पूरी तरह से बंद रहेंगे.

मुंबई लोकल ट्रेन के सफर पर कोई नई पाबंदी नहीं लगाई गई है.

लोकल यातायात पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी लेकिन सार्वजनिक परिवहन के लिए दोनों डोज लिया हुआ होना जरूरी होगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here