Maharashtra Corona Crisis : महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर हाहाकार मचाया है. रविवार भी कोरोना के केस 40 हजार के पार गए हैं.
रविवार को 44 हजार 388 कोरोना के नए केस सामने आए हैं.
15 हजार 351 लोग कोरोना से ठीक होकर घर गए लेकिन 12 लोगों की दुखद मौत भी हो गई.
साथ ही ओमिक्रॉन के भी 207 केस सामने आए हैं.
इस तरह महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 1216 केस हो गए हैं.
मुंबई की बात करें तो लगातार चौथे दिन मुंबई में आंकड़ा बीस हजार के इर्द-गिर्द रहा.
थोड़ी सी राहत मिली है.
पिछले तीन दिनों से मुंबई में कोरोना के केस बीस हजार के आंकड़े को पार कर रहे थे.
रविवार को यह आंकड़ा 19 हजार 474 तक पहुंचा. यानी थोड़ी सी कमी आई है.
मुंबई में कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई और 8 हजार 63 लोग कोरोना से ठीक हुए.
Maharashtra Corona Crisis : पुणे में कोरोना केस एक दिन में डबल हुए
मुंबई ने ब्रेक लगाई तो पुणे में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो गया.
पुणे में कोरोना एक ही दिन में दुगुनी संख्या तक पहुंच गया.
रविवार को पुणे में 4 हजार 29 केस सामने आए. एक मरीज की मौत हुई.
शनिवार को इससे आधा यानी दो हजार चार सौ इकहत्तर केस सामने आए थे.
इस तरह पुणे में ऐक्टिव कोरोना केस की संख्या 14 हजार 890 तक हो चुकी है.
इनमें से 548 मरीजों का अस्पताल में इलाज शुरू है.
इसी तरह नागपुर की बात करें तो नागपुर जिले में रविवार को 832 नए केस सामने आए.
दिन भर में 96 लोगों ने कोरोना को मात दी. फिलहाल नागपुर जिले में 3345 ऐक्टिव कोरोना केस मौजूद हैं.
Maharashtra Corona Crisis : महाराष्ट्र में कोरोना और ओमिक्रॉन की अब तक स्थिति
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 44,388 नए केस सामने आए. 15,351 मरीज कोरोनामुक्त हुए
और 12 मरीजों की कोरोना से मौत हुई.
इस तरह फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के ऐक्टिव केस 2 लाख 2 हजार 259 हैं.
कोरोना से अब तक 1 लाख 41 हजार 639 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य में ओमिक्रॉन के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं.
रविवार को ओमिक्रॉन के भी 207 नए केस सामने आए. पहले नंबर पर सांगली जिले में ओमिक्रॉन के 57 और दूसरे नंबर पर मुंबई में 40 नए केस सामने आए.
तीसरे नंबर पर पुणे महानगरपालिका का क्षेत्र रहा.
यहां रविवार को ओमिक्रॉन के 22 केस सामने आए. इसके बाद नागपुर में ओमिक्रॉन के 21 केस सामने आए.
इस तरह महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के केस अब तक 1216 के आंकड़े तक पहुंच चुके हैं.
Maharashtra Corona Crisis : नवी मुंबई में पिछले चार दिनों में 1390 पुलिसकर्मी हुए पॉजिटिव
इस बीच मुंबई से सटे इलाकों में कोरोना से जुड़ी एक और अहम खबर सामने आई है.
पिछले चार दिनों में नवी मुंबई के 1390 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
इनमें से 180 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं और 1210 पुलिस कर्मचारी हैं.
इनमें से 30 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज शुरू है.
याद दिला दें कि पिछले दो दिनों में मुंबई सिटी में कोरोना से 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.
मुंबई के जॉइंट पुलिस कमिश्नर विश्वास नांगरे पाटील भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.