ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर रहें अलर्ट : Mansukh Mandaviya

0
220
Mansukh Mandaviya

Mansukh Mandaviya : 5 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें ये सुनिश्चित करने की सलाह दी

कि सभी प्रकार के Oxygen बुनियादी ढांचे की जांच इस तरह की जाए कि ये एक कार्यात्मक/परिचालन अवस्था में हो.

आधिकारिक सूत्र ने ये जानकारी दी है.

इससे पहले दिन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर बताया था

कि दोपहर 3:30 बजे मैं गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, दादरा नगर हवेली, दमन

और दीव एवं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रियों एवं उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा.

साथ ही कोरोना से निपट ने की तैयारियों और इससे संबंधित अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,79,723 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,79,723 नए मामले सामने आने के साथ 46,569 लोग ठीक हुए और 146 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

देश में कुल मामलों की संख्या 3,57,07,727 हो गई है.

सक्रिय मामलों की संख्या 7,23,619 हैं.

अब तक देश में कोरोना से 4,83,936 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं अब तक 3,45,00,172 लोग ठीक हो चुके हैं.

कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,51,94,05,951 हैं.

Mansukh Mandaviya : रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा कि आवश्यकता पड़ने पर कोरोना COVID Vaccination Centres रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं.

कई राज्यों की तरफ से केंद्र को कहा गया था कि सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक CVC का टाइम है.

इसके बाद केंद्र ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को ये पत्र लिखा है.

देश में कोरोना के मामलों में फिर तेजी के बीच केंद्र लगातार वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने पर जोर दे रहा है

ताकि महामारी को काबू करने में मदद मिल सके.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here