Coronavirus in Delhi : दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है.
पिछले 24 घंटे में 21,259 नए मामले सामने आए. 23 मरीजों की पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौत हुई है.
सात महीने बाद इतनी बड़ी संख्या में दिल्ली में मौत के मामले देखने को मिले हैं.
इससे पहले पिछले साल 16 जून को 25 लोगों की मौत हुई थी.
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस (Corona Active case in Delhi) 74,881 हैं.
इनमें से 50,796 लोग होम आइसोलेशन में हैं. पॉजिटिविटि रेट भी बढ़ कर 25.65 फीसदी हो गई.
यानी हर चौथी जांच पॉजिटिव आई है. पिछले 24 घंटे में 82,884 लोगों का टेस्ट किया गया.
वहीं, 12,161 मरीज ठीक हुए.
सोमवार को दिल्ली के आंकड़े देख कर ऐसा लग रहा था जैसे दिल्ली में मामलों की कमी शुरू हो गई है.
लेकिन मंगलवार को आए आंकड़ों ने तस्वीर साफ कर दी है कि दिल्ली में कोरोना के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं.
सोमवार को कोरोना के 19,166 नए मामले आए थे, जबकि रविवार को 22,751 नए मामले आए थे.
दिल्ली सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 1,590,155 हो गई. अब तक 1,490,074 मरीज ठीक हो चुके हैं.
वहीं, कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक 25,200 मरीजों की जान जा चुकी है.
Coronavirus in Delhi : दिल्ली में वैक्सीनेशन की रफ्तार
कोरोना से लड़ाई में दिल्ली में तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 197,617 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई.
इनमें से 112,940 लोग ऐसे हैं, जिन्हें पहली खुराक दी गई है.
वहीं, 65,819 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई.
वहीं, 15-17 साल के 51,894 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई.
अब तक दिल्ली में 302,978 बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
दिल्ली में सभी प्राइवेट हॉस्पिटल बंद
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए DDMA ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए सभी प्राइवेट ऑफिस बंद करने का आदेश दिया है.
सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े प्राइवेट ऑफिस को खुलने की इजाजत होगी.
आदेश में वर्क फ्रॉम होम करने को कहा गया है. सभी रेस्टोरेंट और बार को भी बंद कर दिया गया है.
DDMA कोरोना की रफ्तार को देखते हुए प्रतिबंधों पर और सख्ती कर सकती है.