Omicron के चलते भी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की आ रही है नौबत : WHO

0
503
Omicron Variant

जिनेवा : Omicron : कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वैरिएंट, डेल्टा वैरिएंट से तेजी से आगे निकल रहा है

और पूरी दुनिया में इस स्वरूप से संक्रमण के मामले अब ज्यादा सामने आ रहे हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में आगाह किया है.

वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी के अधिकारी ने चेताया है कि इस बात के साक्ष्य बढ़ रहे हैं.

कि ओमिक्रोन प्रतिरक्षा शक्ति से बच निकल सकता है.

लेकिन अन्य स्वरूपों की तुलना में इससे बीमारी की गंभीरता कम है.

उन्होंने इस बारे में भी आगाह किया कि डेल्टा स्वरूप की तुलना में भले ही ओमिक्रोन से बीमारी के कम गंभीर होने को लेकर कुछ जानकारियां हैं,

लेकिन यह हल्की बीमारी नहीं है.

ओमिक्रोन के चलते भी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ ही रही है.

डब्ल्यूएचओ में संक्रामक रोग महामारी विज्ञानी और ‘कोविड-19 टेक्निकल लीड’ मारिया वान केरखोव ने मंगलवार को कहा कि कुछ देशों में Omicron को डेल्टा पर हावी होने में समय लग सकता है.

क्योंकि यह उन देशों में डेल्टा स्वरूप के प्रसार के स्तर पर निर्भर करेगा.

केरखोव ने आनलाइन प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान कहा कि ओमिक्रोन उन सभी देशों में मिला है.

जहां जीनोम सिक्वेंसिंग की तकनीक अच्छी है और संभवत: यह दुनिया के सभी देशों में मौजूद है.

फैलने के लिहाज से यह बहुत तेजी से डेल्टा से आगे निकल रहा है.

इसी कारण यह हावी होने वाला वैरिएंट बन रहा है.

इसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

एक हफ्ते में बढ़े 55 फीसद मामले

डब्ल्यूएचओ की तरफ से जारी कोरोना साप्ताहिक महामारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक,

तीन से नौ जनवरी वाले सप्ताह में विश्व भर में कोविड के 1.5 करोड़ नये मामले सामने आए जो उससे पहले के सप्ताह की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक हैं.

जब करीब 95 लाख मामले आए थे.

पिछले सप्ताह करीब 43,000 मरीजों की मौत के मामले सामने आए थे.

नौ जनवरी तक, कोरोना के 30.40 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके थे.

और 54 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here