UP Assembly Election : प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के 125 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की

0
347
UP Assembly Election

UP Assembly Election : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी की है.

इस लिस्ट में 125 उम्मीदवार हैं, जिसमें 50 Women Candidates भी शामिल हैं.

प्रियंका गांधी ने बताया कि कांग्रेस के उम्मीदवारों में महिलाओं के साथ-साथ कुछ पत्रकार और समाज सेवी भी शामिल हैं.

उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है.

बड़े नामों की बात करें तो सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को टिकट मिला है.

सदफ जाफर को भी उम्मीदवार बनाया गया है. उन्नाव से कांग्रेस ने आशा सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

प्रियंका ने कहा कि उनकी लड़की का पहले रेप कराया गया था. फिर बाद में एक्सीडेंट भी कराया गया.

इसके अलावा NRC-CAA के खिलाफ आंदोलन करने वालीं सदफ जाफर को उम्मीदवार बनाया गया है.

इसके अलावा पूनम पांडे को टिकट मिला है.

UP Assembly Election : नई राजनीति की शुरुआत

प्रियंका गांधी ने कहा कि 125 उम्मीदवारों में से 40 प्रतिशत महिलाएं और 40 प्रतिशत युवा हैं.

इस ऐतिहासिक फैसले के साथ हम उम्मीद करते हैं कि राज्य में एक नए तरीके की राजनीति की शुरुआत होगी.

उन्होंने कहा कि हमारी उन्नाव की प्रत्याशी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां हैं.

हमने उनको मौका दिया है कि वे अपना संघर्ष जारी रखें.

जिस सत्ता के ​जरिए उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ, उनके परिवार को बर्बाद किया गया, वही सत्ता वे हासिल करें.

हमने सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी टिकट दिया है.

इसी तरह आशा बहनों ने कोरोना में बहुत काम किया, लेकिन उन्हें पीटा गया.

उन्हीं में से एक पूनम पांडेय को भी हमने टिकट दिया है.

अपने हक की लड़ाई लड़ें

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि सदफ जाफर ने सीएए-एनआरसी के समय बहुत संघर्ष किया था.

सरकार ने उनका फोटो पोस्टर में छपवाकर उन्हें प्रताड़ित किया.

मेरा संदेश है कि अगर आपके साथ अत्याचार हुआ तो आप अपने हक के लिए लड़ें.

कांग्रेस ऐसी महिलाओं के साथ है. यूपी में कुल 403 सीटें हैं जहां सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्नाव में जिनकी बेटी के साथ भाजपा ने अन्याय किया

अब वे न्याय का चेहरा बनेंगी- लड़ेंगी, जीतेंगी इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा.

नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here