लखनऊ: Samajwadi Party : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी ने आज अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली.
इन दोनों मंत्रियों ने हाल ही में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल और बीजेपी से इस्तीफा दिया है.
मौर्य और सैनी के अलावा विधायक विनय शाक्य और भगवती सागर भी समाजवादी पार्टी से जुड़ गए हैं.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में वोट डाले जाएंगे.
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने जब से उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
जिसके बाद से ही उनके समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलें लग रही थीं.
साल 2016 में स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी छोड़कर 2017 के यूपी चुनाव से पहले ही भाजपा का दामन थामा था.
मौजूदा विधानसभा चुनाव के लिहाज से बात करें तो मौर्य,
अखिलेश यादव की Samajwadi Party का मुकाबला करने के लिए ओबीसी वोटर्स को आकर्षित करने की बीजेपी की योजना कें केंद्र बिंदु थे
लेकिन चुनाव के ठीक पहले बीजेपी छोड़कर वे सपा में शामिल हो गए.
ये बीजेपी के लिए बड़ा झटका रहा.
धर्म सिंह सैनी की बात करें तो 2002, 2007 और 2012 में वे बसपा से चुने गए थे.
वो साल 2017 में भाजपा के टिकट पर जीते थे.
सैनी ने 2012 और 2017 में कांग्रेस के इमरान मसूद को हराया था.
सैनी बसपा और भाजपा दोनों सरकारों में मंत्री बने.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने हैं.
पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा.
वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी.