Gorakhpur से CM Yogi Adityanath को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार

0
165
Gorakhpur

नई दिल्ली: गोरखपुर (Gorakhpur) सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उम्मीदवार बनाया गया है.

उत्तर प्रदेश बीजेपी ने विधान सभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में इसका एलान किया.

पार्टी ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथु विधान सभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

पार्टी ने आज पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है,

Gorakhpur सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उम्मीदवार बनाया गया है, हालांकि पहले चर्चा थी कि पार्टी सीएम योगी को अयोध्या से उतार सकती हैं.

लेकिन गोरखपुर में छठे चरण में 3 मार्च को चुनाव होने हैं.

सिराथू में भी पांचवें चरण में चुनाव होने हैं.

नोएडा से फिर से पंकज सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वो केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं.

बीजेपी ने इस लिस्ट में कुल 107 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है.

इनमें से 83 सीटों पर 2017 में बीजेपी को जीत मिली थी.

इन 83 में से 63 सीटिंग विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है, जबकि 20 सीटों पर चेहरे बदल दिए गए हैं. उन पर बीजेपी ने नए चेहरे उतारे हैं.

बीजेपी ने किस सीट से किन्हें बनाया उम्मीदवार

403 सदस्यों वाली उत्तर प्रदेश विधान सभा के लिए कुल सात चरणों में चुनाव होने हैं.

पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा जबकि दूसरे चरण में 14 फरवरी, तीसरे चरण में 20 फरवरी.

चौथे चरण में 23 फरवरी, पांचवें चरण में 27 फरवरी, छठे चरण में 3 मार्च और सातवें चरण में 7 मार्च को वोटिंग होगी. मतगणना 10 मार्च को होगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here