पति-पत्नी में से एक की ही लगेगी चुनाव ड्यूटी: चुनाव आयोग

0
135
Assembly Election 2022

लखनऊ:UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए यूपी चुनाव आयोग ने अहम आदेश जारी किया है.

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रेशखर ने कहा है कि अगर पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं,तो उनमें से एक को उनके आवेदन के आधार पर चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जा सकता है.

UP में सात चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रेशखर ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को,

इस बाबत चिट्ठी भी लिखी है.

यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे और 10 मार्च को परिणाम घोषित होंगे.

इसके लिए बड़ी संख्या में सरकारी कर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं.

आयोग ने कहा कि यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के आग्रह पर यह निर्णय लिया गया है.

राज्य में 10 फरवरी को पहले चरण के तहत 58 सीटों पर,

दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को 55 सीटों पर ,तीसरे चरण के तहत 20 फरवरी को 59 सीटों पर ,

चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को 60 सीटों पर ,पांचवे चरण के तहत 27 फरवरी को 60 सीटों पर ,

छठें चरण के तहत 3 मार्च को 57 सीटों पर और सातवें चरण के तहत 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा.

भारत के चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए,

निम्नलिखित व्यक्तियों को पोस्टल बैलेट सुविधा का उपयोग करके अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति दी है.

आयोग ने बिजली विभाग, BSNL, रेलवे, पोस्ट और टेलीग्राम, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो, कोविड-19 के काम में लगे स्वास्थ्यकर्मी,

हवाई सेवा, दमरकल विभाग, एंबुलेंस सेवा और आयोग द्वारा कवरेज के लिए अधिकृत पत्रकारों को पोस्टल बैलेट से वोट देने की अनुमति दी है.

भारत के चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन कार्यालय, उत्तराखंड को लिखे एक पत्र में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने अधिकृत पत्रकारों को डाक मतपत्र सुविधा के माध्यम से वोट डालने की अनुमति दी है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here