Punjab Assembly Election 2022: क्या चन्नी ही होंगे पंजाब के सीएम?

0
178
Punjab Assembly Election 22

नई दिल्ली : Punjab Assembly Election 2022: क्या कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुन लिया है?

और क्या ये मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हैं?

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पार्टी ने एक वीडियो शेयर किया है,

जिसमें अभिनेता सोनू सूद ये कहते नजर आ रहे हैं कि लोग विनम्र मूल के व्यक्ति को सीएम के रूप में चाहते हैं.

Punjab Assembly Election 2022:वीडियो में सोनू सूद ये कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं कि असली चीफ मिनिस्टर वो या असली राजा वो, जिसको जबरदस्ती कुर्सी पर लेकर लाया जाए.

उसको संघर्ष ना करना पड़े. उसको बताना ना पड़े कि मैं चीफ मिनिस्टर का उम्मीदवार हूं, मैं इसके लायक हूं.

वो ऐसा होना चाहिए जो बैकबेंचर हो,

उसको पीछे से उठाकर लेकर आएं और बोलें कि तू इसके काबिल है, तुम बनो.

वो जो बनेगा वो देश बदल सकता है.

इसके बाद वीडियो में नाटकीय संगीत और खास अंदाज में सीएम चन्नी की एंट्री होती है.

वीडियो क्लिप को कैप्शन देते हुए हिंदी में कांग्रेस ने लिखा कि बोल रहा पंजाब,

अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ.

पंजाब कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी वीडियो क्लिप को शेयर किया है.

ये पहली बार है, जब कांग्रेस हाईकमान ने इस तरह से नवजोत सिंह सिद्धू के बजाए सीएम चन्नी को प्रमोट किया है.

हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम चेहरा चुने जाने के बारे में कांग्रेस

या यहां तक ​​कि राज्य इकाई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

पिछले हफ्ते तक कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू

के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के आग्रह पर मजबूर था,

लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब ऐसा नहीं है क्योंकि वीडियो क्लिप से सिद्धू का चेहरा पूरी तरह से गायब है.

ये भी कहा जा रहा है कि फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक के मामले को लेकर

सीएम चन्नी ने गांधी परिवार को बड़ी तस्वीर दिखाने में मदद की.

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है.

कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में गुरुवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में

पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया था.

इस लिस्ट में 86 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here