Covid19 : केरल में ओमिक्रॉन का कहर, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 37.17 फीसदी हुआ

0
393
Covid19

Covid19 : केरल में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर का व्यापक असर दिख रहा है.

राज्य में बुधवार को संक्रमण के 34,199 नए मामले आए

और पॉजिटिविटी रेट 37.17 फीसदी (यानी 100 लोगों की जांच में 37 संक्रमित) दर्ज की गई.

वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 134 लोगों की मौत दर्ज की गई,

जिससे राज्य में Covid19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 51,160 हो गई.

इससे पहले मंगलवार को राज्य में 28,481 नए केस आए थे.

वहीं राज्य में Covid19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के भी 54 मामले आए,

जिससे इस वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या 645 हो गई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,68,383 हो गई हैं

जिसमें सिर्फ 3.2 फीसदी लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

बुधवार को सबसे ज्यादा केस एर्णाकुलम में 5,953, तिरुवनंतपुरम में 5,684

और कोझिकोड में 3,386 नए मामले आए.

तिरुवनंतपुरम में पॉजिटिविटी रेट 45.8 फीसदी दर्ज की गई है,

यानी कुल लिए गए सैंपल में करीब आधे लोग पॉजिटिव आ रहे हैं.

इसके अलावा एर्णाकुलम में संक्रमण दर 44.59 फीसदी,

कोझिकोड में 40.53 फीसदी और कोट्टायम में 39.05 फीसदी दर्ज की गई.

इंडियन एक्सप्रेस ने स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के हवाले से बताया है

कि राज्य में संक्रमण के नए मामलों में पिछले एक सप्ताह के दौरान 211 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के फैलने का असर दिख रहा है.

उन्होंने कहा, “पहली और दूसरी लहर में पीक पहुंचने में देरी हुई थी,

लेकिन तीसरी लहर की शुरुआत में ही केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.

अगले तीन हफ्ते केरल के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.”

Covid19 : ‘ICU और वेंटिलेटर मरीजों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी’

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट काफी ज्यादा संक्रामक है

और आईसीयू एवं वेंटिलेटर पर मरीजों की संख्या किसी भी वक्त तेजी से बढ़ सकती है.

उन्होंने कहा कि डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले ओमिक्रॉन 6 गुना ज्यादा संक्रामक है.

राज्य में कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने पाबंदियों को

और सख्ती से लागू करने के लिए गुरुवार को समीक्षा बैठक करने का फैसला लिया है.

राज्य सरकार ने कहा कि गुरुवार की बैठक में कॉलेजों और दफ्तरों को बंद करने,

सार्वजनिक परिवहनों में लोगों के यात्रा करने और अन्य पाबंदियों पर चर्चा की जाएगी.

इलाज के लिए विदेश गए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन बैठक की ऑनलाइन अध्यक्षता करेंगे.

कर्मचारियों में संक्रमण फैलने के कारण कुछ मंत्रालयों के दफ्तर आंशिक रूप से बंद हो गए हैं,

जिससे सरकार का कामकाज प्रभावित हो रहा है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here