UP Assembly Elections : सीएम योगी के गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी विधानसभा चुनाव में कूदने का फैसला कर लिया है.
गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने भी इस पर मुहर लगा दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे.
हालांकि इससे पहले अखिलेश के आजमगढ़ और संभल की सीटों से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे,
लेकिन गुरुवार को अखिलेश के चुनाव लड़ने को लेकर सपा ने स्थिति को साफ कर दिया है.
आपको बता दें कि मैनपुरी सपा का गढ़ माना जाता है.
इस समय मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव सांसद हैं.
मैनपुरी के अलावा इटावा, फर्रुखाबाद, सैफई भी सपा का घर माना जाता है.
शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर से लड़ सकते हैं चुनाव?
योगी आदित्यनाथ की राह पर निकले अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव भी यूपी के चुनावी रण में कूदने जा रहे हैं.
हालांकि शिवपाल यादव किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रगतिशील पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर सीट से मैदान में उतर सकते हैं.
बता दें कि गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने की खबर के बाद सपा में भी अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर हलचल शुरू हो गई थी.
गुरुवार दोपहर तक समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कहां से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर उहा-पोह की स्थिति बनी हुई थी.
UP Assembly Elections : योगी गोरखपुर और सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे केशव
भाजपा नेतृत्व योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का ऐलान कर चुका है.
इसके चलते अखिलेश यादव पर चुनाव लड़ने का दबाव बन रहा था.
अखिलेश यादव मौजूदा समय में आजमगढ़ के सांसद हैं.
अखिलेश ने अभी तक विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा है.
वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री बनने के बाद वह विधानसभा परिषद सदस्य के बने थे.
बुधवार को अखिलेश के गोपालपुर या मैनपुरी से चुनाव लड़ने की चर्चाएं शुरू हुईं थीं.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में स्थिति साफ करते हुए कहा कि अभी तय नहीं है.
कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यह साफ है.
कि चुनाव लड़ने से पहले वह आजमगढ़ की जनता से जरूर पूछेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ से पहले वह चुनाव लड़े.
योगी आदित्यनाथ गोरखपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं वहां पर छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होना है.
गोपालपुर में सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा और मैनपुरी में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है.