पाकिस्तानी रेंजर्स ने LOC से लगे हुए गांवों को निशाना बनाया
नई दिल्ली:LNN: LOC पर पाकिस्तान नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
पाकिस्तान द्वारा LOC पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे नागरिक जिलों को निशाना बनाया जा रहा है.
शनिवार को लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे तीन जिलों में गोलियां चलायी.
गोलीबारी में आरएस पुरा सेक्टर में एक लड़के समेत एक अन्य नागरिक की मौत हो गई है.
पुंछ के कृष्णा घाटी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया है.
ये भी पढ़ें: Election Commission ने रद्द किया आप के 20 विधायकों की सदस्यता
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे हुए गांवों को निशाना बनाते हुए पूरी रात गोलियां दागी.
भारतीय सेना की जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान के कई इलाकों को भारी नुकसान हुआ है.
पाकिस्तान जान-माल को नुकसान पहुंचाने के लिए गांव को निशाना बना रहा है लेकिन बीएसएफ उसे मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया पाकिस्तानी रेंजरों ने अरनिया, रामगढ़, सांबा और हीरानगर सेक्टर में गोलीबारी की.
इससे अखनूर के कनाचक सेक्टर में दो लोग घायल हो गये तथा एक लड़की को भी मामूली चोट लगी है.
सीमा से लगे इलाकों में रहने वाले लोग सुरक्षित जगहों पर चले गये
जानकारी के अनुसार, सीमा से लगे इलाकों में रहने वाले 8,000-9,000 लोग सुरक्षित जगहों पर चले गये हैं.
सीमा से लगे इलाकों में रहने वाले 8,000-9,000 लोग सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं.
1,000 से ज्यादा लोग आर एस पुरा, सांबा और कठुआ क्षेत्रों में बने शिविरों में रह रहे हैं.
अधिकारियों ने सीमा पर बढ़े तनाव को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा और जम्मू में नियंत्रण रेखा से लगे हुए इलाकों में अगले तीन दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है.
उधर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने शनिवार को कहा कि ‘गृह मंत्री ने कहा है कि हमें पहले गोलीबारी नहीं करनी चाहिए.
लेकिन अगर उस तरफ से एक गोली चलती है तो हमें 10 गोलियों से जवाब देना चाहिए.
अहीर ने कहा, ‘भारत में आतंकवादियों को भेजना, संघर्ष विराम का उल्लंघन करना उनका (पाकिस्तानियों का) स्वभाव बन गया है.
उनकी सोच विकृत है. चाहे हमारा गृह मंत्रालय हो, रक्षा मंत्रालय हो या जम्मू-कश्मीर की पुलिस हो,
हर कोई समन्वय बनाए हुए है और पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब देता है.
सीमा पार से भारी गोलीबारी में बीएसएफ के जवान जगपाल सिंह शहीद हो गये और दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं.
जगपाल सिंह (49) यूपी के बुलंदशहर जिले के रहने वाले थे ,173वीं बटालियन की अल्फा कंपनी में तैनात थे.