Sundar Pichai के खिलाफ दर्ज फिल्म मेकर सुनील दर्शन ने कराया केस

0
106
Sundar Pichai

मुंबई : Google CEO Sundar Pichai पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगा है.

बॉलीवुड फिल्म निर्माता सुनील दर्शन ने Google,

उसके सीईओ, सुंदर पिचाई और पांच अन्य गूगल कर्मियों के खिलाफ इस संबंध में केस दर्ज कराया है.

‘इंतकाम’ और ‘अंदाज’ जैसी फिल्मों के निर्माता दर्शन का कहना है कि गूगल

और उसकी टीम ने 2017 में उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’ के कॉपीराइट का उल्लंघन किया.

Sundar Pichai : Google ने हटाने से किया था इनकार

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, सुनील दर्शन का दावा है

कि उन्होंने फिल्म को न नहीं अपलोड किया है और न ही किसी को बेचा है,

इसके बावजूद कई YouTube चैनलों पर फिल्म मौजूद है.

उनका ये भी कहना है

कि जब उन्होंने इस संबंध में गूगल से संपर्क किया तो उसने संबंधित चैनलों से फिल्म हटाने से इनकार कर दिया.

फिल्म निर्माता ने अंधेरी ईस्ट के MIDC पुलिस स्टेशन में गूगल के सीईओ

और उनकी टीम के खिलाफ 1957 के कॉपीराइट अधिनियम की धारा 51, 63

और 69 के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है.

फिल्म से दूसरे कर रहे कमाई

दर्शन ने कहा कि गानों सहित उनकी पूरी फिल्म यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई है

और उसे Monetised भी किया गया है. वो लोग मेरी फिल्म से पैसा कमा रहे हैं

, जिनका फिल्म से कोई लेना देना नहीं है.

शिकायतकर्ता का कहना है कि गूगल ने अनाधिकृत व्यक्ति को अनुमति दी थी

कि वो उनकी फिल्म ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’ को यूट्यूब पर अपलोड करे.

गूगल के इस कदम की वजह से उन लोगों ने करोड़ों रुपये की कमाई की और

उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था.

कंपनी ने दिया ये जवाब

इस संबंध में भारत में Google के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अनधिकृत अपलोड के बारे में सूचित करने के लिए कॉपीराइट मालिकों पर निर्भर है

और वो उन्हें यूट्यूब कंटेंट ID सिस्टम जैसे अधिकार प्रबंधन टूल्स प्रदान करती है,

जो अधिकार धारकों को उनके कंटेंट के अपलोड को पहचानने,

ब्लॉक करने, प्रचारित करने और यहां तक कि पैसा कमाने का एक स्वचालित तरीका प्रदान करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि जब कोई कॉपीराइट धारक हमें किसी ऐसे वीडियो की सूचना देता है

जो उनके कॉपीराइट का उल्लंघन करता है, तो हम कानून के अनुसार कंटेंट को तुरंत हटा देते हैं,

और कई कॉपीराइट स्ट्राइक वाले उपयोगकर्ताओं के खातों को समाप्त कर देते हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here