नई दिल्ली:Airport officer: दिल्ली में हेलिकॉप्टर रोकने जाने को लेकर किया गया अखिलेश यादवा का दावा झूठा था?
Airport officer ने अखिलेश यादव के आरोप को गलत बताते हुए कहा है कि ट्रैफिक कंजेक्शन और ईंधन भरवाने की वजह से उनका हेलिकॉप्टर रुका था
Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर रोके जाने के आरोपों पर दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारी ने सफाई दी है.
उन्होंने कहा कि एयर ट्रैफिक के दबाव की वजह से Akhilesh Yadav के हेलीकॉप्टर को मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भरने में देरी हुई.
एयरपोर्ट के अधिकारी की तरफ से कहा गया है कि हाई एयर ट्रैफिक की वजह से Air Traffic कंट्रोल ने सपा अध्यक्ष के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की परमिशन नहीं दी.
क्लियरेंस के बाद उनके चोपर में फ्यूल कम था.
फ्यूल भरवाने के बाद अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य तक पहुंच सका.
Akhilesh Yadav’s chopper delayed due to high air traffic at Delhi: Airport official
Read @ANI Story | https://t.co/RNLk2AsEst#UttarPradeshElections2022 #Delhiairport #AkhileshYadav pic.twitter.com/4RcZzl6PhR
— ANI Digital (@ani_digital) January 28, 2022
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि उनके हेलीकॉप्टर को बिना किसी कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था.
बता दें कि अखिलेश यादव कमर्शियल फ्लाइट से लखनऊ से Delhi पहुंचे थे.
उन्हें मुजफ्फरनगर में जयंत चौधरी के साथ एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करना था.
लेकिन उनके हेलीकॉप्टर को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया.
Airport officer : 2 घंटे से ज्यादा करना पड़ा इंतजार’
सपा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों ने उन्हें बताया कि उनसे पहले कई बीजेपी नेताओं ने उड़ान भरी थी,
उन्हें हवाई यातायात के बारे में बताया गया था, उन्हें इंतजार नहीं करना पड़ा,
जब कि उन्हें 2 घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा. सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी चाहे कुछ भी करे,
यूपी की जनता उन्हें सत्ता से बेदखल कर देगी.
वही एयरपोर्ट अधिकारी ने उड़ान में हुई देरी का कारण बताया है.