नई दिल्ली:Asaduddin Owaisi:उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल पूरी तरह उफान पर है. सभी राजनीतिक दल तैयारियों को मूर्त रूप देने में लगे हुए हैं. इस बीच एक दल ऐसा भी है, जिसके परफॉर्मेंस को लेकर एक रहस्य बना हुआ है.
ओवैसी कहते है ये कैसे हो रहा है स्वामी मौर्य सपा में और उनकी बेटी बीजेपी में? ये सबके सामने है, कौन किसकी B-टीम है.
दरअसल हम ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बात कर रहे हैं.
क्योंकि ओवैसी की पार्टी ‘भागीदारी परिवर्तन मोर्चा’ के तहत 403 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
लेकिन यूपी चुनाव में कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ की सीधी लड़ाई सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ है.
ऐसे में कई तरह के सवाल उठना लाजमी है.
उन्होंने तीसरे मोर्चे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, “हमने बाबू सिंह कुशवाहा और वामन मेश्राम के साथ तीसरा मोर्चा बनाया है, अगर हमारा मोर्चा जीता तो हम बाबू सिंह कुशवाहा को मुख्यमंत्री बनाएंगे.
एआईएमआईएम प्रमुख Asaduddin Owaisi कहा कि हम लोग सिर्फ चुनाव के करीब आकर प्रचार या मेहनत नहीं कर रहे हैं.
पिछले पांच साल पहले जब विधानसभा का चुनाव हुआ था.
तब वाकई हमारा परफॉर्मेंस नहीं था. मगर इन पांच साल के दरम्यान हमारी पार्टी ने बड़ी मेहनत की.
संगठन पर भी हमने ध्यान दिया. यानी पहले से हमारे मुकाम, ताकत में काफी इजाफा हुआ है.
उन्होंने कहा कि मैं किसी की B-टीम नहीं हूं.
पीएम नरेंद्र मोदी साहब तो इनके परिवार की शादियों में जाते हैं.
मैं तो 2019 में चुनाव नहीं लड़ा तो अखिलेश यादव कैसे हार गए?
इन्हें मुसलमान का वोट चाहिए पर ये मुसलमानों के साथ दिखना नहीं चाहते.
आप देखिए कि आजम खान के साथ सपा ने इंसाफ नहीं किया.
मैं मुसलमानों की भागीदारी की बात कर रहा हूं.
उन्होंने अखिलेश यादव पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर से एक भी मुसलमान को नहीं दिया.
अखिलेश यादव गंगा जमुनी तहजीब की बात करते हैं.
लेकिन मुसलमानों को भागीदारी देने को तैयार नहीं हैं.
ये कैसे हो रहा है स्वामी मौर्य सपा में और उनकी बेटी बीजेपी में? ये सबके सामने है, कौन किसकी B-टीम है.