Bavana Industrial Area Delhi में आग से 17 लोगों की मौत, कई घायल
नई दिल्ली:LNN: Bavana Industrial Area Delhi में करीब 8 बजे 3 फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई.
आग से 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं,मरने वालों में महिलाओं भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: LOC पर पाकिस्तान का संघर्ष विराम उल्लंघन जारी
30 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों ने आग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की है.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई.
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पडी.
प्राप्त सूचना के मुताबिक आग पटाखा, प्लास्टिक और कार्पेट फैक्ट्रियों में लगी है.
आग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका
इसमें से सिर्फ एक फैक्ट्री में ही कई लोगों के मारे जाने की खबर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बवाना में लगी आग और मौतों पर दुख जताया है.
पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘बवाना की फैक्ट्री में आग की खबर से दुखी हूं.
इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि वह बचाव अभियानों पर नजर रख रहे हैं.
पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
आग सबसे पहले सेक्टर 5 में शाम करीब 6 बजकर 20 मिनट पर लगी. आग एक पटाखा फैक्ट्री के बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर पर लगी.
मौके पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मौके पर विरोध का सामना करना पड़ा.
वहां मौजूद लोगों ने केजरीवाल हाय हाय के नारे लगाए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
नॉर्थ एमसीडी मेयर प्रीती अग्रवाल मौके पर पहुंच गई. साथ ही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी पहुंचे.