WHO ने दिखाया गलत नक्शा, भारत ने जताई आपत्ति

0
178
WHO report claims

नई दिल्ली : WHO : विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट पर कश्मीर-अरुणाचल को पाकिस्तान और चीन का हिस्सा दर्शाने पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है.

जिसके बाद WHO ने एक डिस्क्लेमर जारी किया है.

इसे मामले को लेकर आज सोमवार को संसद में भी बयानबाजी देखने के मिली.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट पर दिखाए गए गलत नक्शे को लेकर भारत सरकार ने WHO से कड़ी आपत्ति जताई है.

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि हमने WHO से इस मामले पर ऐतराज जताया है.

इस मामले पर सरकार की ओर से संसद में बयान भी दिया गया.

भारत की आपत्ति पर WHO ने डिस्क्लेमर जारी किया है.

WHO ने जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन को डिस्क्लेमर की जानकारी दी है.

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि भारत सरकार देश की सीमाओं को लेकर हमेशा से स्पष्ट रही है.

WHO ने भी सीमाओं के सही चित्रण पर भारत सरकार की स्थिति को स्पष्ट रूप से दोहराया है.

WHO ने जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन को सूचित किया कि उन्होंने पोर्टल पर डिस्क्लेमर डाल दिया है.

इस डिस्क्लेमर में कहा गया है कि इस सामग्री की प्रस्तुति अधिकारियों या संगठन की ओर से किसी भी राय की अभिव्यक्ति को नहीं दर्शाती.

नक्शे पर डॉट और लाइन की मदद से अनुमानित सीमा रेखाओं को दिखाया गया है.

जिन पर अभी तक पूर्ण सहमति नहीं बन सकी है.

बताते चलें कि कोविड डैशबोर्ड पर भारत का गलत नक्शा दिखाया गया था.

इसमें भारत के जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान और अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाया गया.

जिसपर भारत सरकार के तरफ से कड़ी आपत्ति जताई गई

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here