IND VS WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से हो रहा है.
भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है और वेस्टइंडीज की टीम जल्द अहमदाबाद पहुंचने वाली है.
वेस्टइंडीज आत्मविश्वास से लबरेज होकर अहमदाबाद पहुंच रही है
क्योंकि उसने टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से मात दी है.
इंग्लैंड पर मिली जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने भारत में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई.
साथ ही पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम के लिए Rohit Sharma की अगुवाई वाली टीम इंडिया से भिड़ना बेहद खास होगा.
बता दें पोलार्ड भी मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलते हैं और रोहित शर्मा इस टीम के कप्तान हैं.
कायरन पोलार्ड ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करना शानदार रहा.
अब हम भारत दौरे पर सकरात्मक नतीजे की कामना कर रहे हैं.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ खेलना बेहद ही खास और रोमांच से भरा होगा.
’ पोलार्ड ने आगे कहा, ‘हमारे पास वनडे फॉर्मेट के कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हमने नए टैलेंट खोजे हैं
और भारत के खिलाफ हम बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे.’
IND VS WI : वेस्टइंडीज के पास मैच विनर्स की भरमार
बता दें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के कुछ युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
खासतौर पर अकील होसैन, रोमारियो शेफर्ड और रोवमैन पॉवेल ने खासा प्रभावित किया.
निकोलस पूरन और जेसन होल्डर ने भी दमदार परफॉर्मेंस की.
पोलार्ड को अपने खिलाड़ियों से भारत दौरे पर भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है.
बता दें वेस्टइंडीज की टीम में शिमरॉन हेटयमान को जगह नहीं मिली है.
उनकी फिटनेस सही नहीं है इसलिए उन्हें टीम से बाहर रखा गया है.
हेटमायर को आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली थी.
IND VS WI : भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंची
बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अहमदाबाद पहुंच गई है.
सभी खिलाड़ियों ने रविवार और सोमवार के बीच बायो बबल में एंट्री की.
बीसीसीआई के अधिकारी ने पीटीआई को बताया,
‘वे तीन दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे.’
रोहित शर्मा इस सीरीज के दौरान पहली बार भारत की सीमित ओवरों की टीम के नियमित कप्तान के रूप में उतरेंगे.
वह पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका नहीं जा पाए थे.
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शनिवार को अहमदाबाद के लिए अपनी रवानगी की तस्वीर पोस्ट की थी.
वह विमान में शिखर धवन के साथ बैठे थे.
स्पिनर कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है.
जबकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार टीम में जगह मिली है.