Boycott Hyundai सोशल मीडिया पर उठीकी मांग,कश्मीर एकजुटता दिवस पर Hyundai Pakistan ने ऐसा पोस्ट किया जिसे देखकर इंडियंस भड़क उठे और #BoycottHyundai की मांग करने लगे.
#BoycottHyundai …✊🏻
So, that they can clearly support Phakistan…😤@HyundaiIndia where you stand in case of #KashmirSolidarityDay 🧐…@AskAnshul @coolfunnytshirt pic.twitter.com/b3iZFH3SGP— Yogesh Dhameliya 😷 (UR) (@YoDha_16) February 6, 2022
सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन मुद्दा वायरल हो जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.
हाल के दिनों में भी एक ऐसा ही मुद्दा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
Boycott Hyundai की बात जहां लोग कर रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रहा है.
जिसमे दावा किया जा रहा है कि Hyundai Pakistan ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ अपने कश्मीरी भाई के बलिदानों को याद करें और उनके समर्थन में खड़े हों क्योंकि वे स्वतंत्रता के लिए संघर्ष जारी रखते हैं.’
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद भारतीयों का गुस्सा सीधा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
यही वजह है कि#BoycottHyundai ट्विटर पर टॉप ट्रेंज कर रहा है.
दरअसल पांच फरवरी को कश्मीर एकजुटता दिवस मनाया गया.
एक बार फिर पुराना राग अलापते हुए भारत को घेरने की कोशिश की.
ऐसे में दक्षिण कोरियाई मोटर कंपनी Hyundai ने पाकिस्तान के समर्थन में ये बात लिखकर भारतीयों को खून खौला दिया.
मोटर कंपनी की इस पोस्ट को देखने के बाद इंडियन यूजर्स का गुस्सा एकदम सांतवे आसमान पर है.
Boycott Hyundai हालांकि भारतीयों का गुस्सा देखते ही मोटर कंपनी ने अपनी इस भड़काऊ ट्वीट को हर जगह से डिलीट कर दिया गया है,
.लेकिन तब तक लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया है जो अब तस्वीर के रूप में वायरल हो रही है.
यूजर्स इस पर अपना-अपना रिएक्शन कमेंट्स के जरिए दिए जा रहे हैं.
एक यूजर ने तस्वीर शेयर कर कमेंट में लिखा, ‘ आपको अपने ऐसे कर्मचारी को तुरंत ही फायर कर देना चाहिए, जिसने ये पोस्ट किया हो.’
इसके अलावा और भी कई यूजर है जिन्होंने #boycotthyundai की बात पर अपना समर्थन दर्ज करवाया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1990 से पाकिस्तान में पांच फरवरी को ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ मनाया जा रहा है.
इसके तहत वो कश्मीर के मुद्दे को सबके सामने उठाना चाहता है.