नई दिल्ली : Mansukh Mandaviya : कोरोना महामारी के खतरे के बीच एक राहत बड़ी खबर सामने आई है.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी कि एक करोड़ से ज्यादा 15 से 18 आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.
इस बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे.
आज सुबह स्वास्थ्य विभाग ने मामले में जानकारी दी थी कि देश में रिकवरी रेट 96.70 प्रतिशत हो गया है.
बुधवार को केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी
कि 15-18 आयु वर्ग के एक करोड़ से अधिक युवाओं को अब तक कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसे देश के लिए बड़ी उपलब्धि करार दिया.
गौरतलब है कि बीती 3 जनवरी को देश में 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन की खुराक लगनी शुरू हुई थी.
मात्र 36 दिनों में इस आयु वर्ग के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं.
मंडाविया ने जानकारी दी कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण का अभियान जारी है और इसी रफ्तार से जारी रहेगा.
वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए,
जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या एक लाख 71 हजार से ज्यादा रही.
देश में रिकवरी रेट 96.70 प्रतिशत हो गया है.
Mansukh Mandaviya : कोरोना के खिलाफ नेजल स्प्रे बाजार में
‘ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स’ और उसकी साझेदार कनाडाई बायोटेक कंपनी ‘सैनोटाइज रिसर्च’ ने कोविड-19 संक्रमित वयस्कों के इलाज के लिए नीट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे बुधवार को बाजार में उतारा.
यह स्प्रे उन वयस्कों के लिए है जिनके संक्रमित होने पर गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा अधिक है.
भारत में इस दवा को ‘फैबीस्प्रे’ के नाम से बाजार में उतारा गया है.
इससे पहले, मुंबई से परिचालित कंपनी ग्लेनमार्क को नीट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे के उत्पादन
और बिक्री के लिए भारत के महा औषधि नियंत्रक (डीसीजीआई) की मंजूरी मिल गई थी.
फैबीस्प्रे को नाक के भीतर ही कोविड-19 के वायरस को नष्ट करने के लिए बनाया गया है
ताकि वह फेफड़ों तक नहीं पहुंच सके.