Baby Boy की चाहत में Pregnant Woman के सिर में ठोकी 5 सेंटीमीटर की कील

0
149
Baby Boy

पेशावर: बेटा (Baby Boy) पैदा करने का शर्तिया इलाज करने वाले एक बाबा ने एक गर्भवती पाकिस्तानी महिला के सिर में इलाज के नाम पर कील ठोक दी.

बुधवार को एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी.

Baby Boy:पाकिस्तान के पेशावर शहर में गर्भवती महिला के साथ लड़के की चाहत में दरिंदगी का मामला सामने आया है.

आसमानी शक्तियां होने का दावा करने वाले सूफी परंपरा के बाबाओं के पास इलाज के लिए जाना,

मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में आम बात है.

इस्लाम के कई धड़ों में ऐसा करने की जबकि मनाही भी है.

दक्षिणी एशिया में, एक पुत्र का होना बेटी होने से बेहतर आर्थिक सुरक्षा देने की गारंटी माना जाता है.

महिला ने पहले अस्पताल के स्टाफ से कहा था कि बाबा की सलाह पर उसने खुद कील माथे में ठोक ली,

लेकिन बाद में उसने बताया कि बाबा ने उसके सिर में कील ठोकी.

पेशवार की पुलिस इस बाबा को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

डॉक्टर हैदर खान ने AFP को बताया पीड़ित महिला उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक अस्पताल में पहुंची थी.

महिला ने दर्द से तड़पने के बाद खुद कील निकालने की कोशिश की लेकिन वो निकाल नहीं पाई.

डॉक्टर हैदर खान ने महिला के सिर से कील निकालने के बाद बताया,

“वो पूरी तरह से होश में लेकिन बेतहाशा दर्द में थी.”

Baby Boy:डॉक्टर हैदर खान ने आगे बताया, “तीन लड़कियों की मां ने बताया था कि उसे एक और लड़की होने वाली है.”

महिला के X-ray में दिखता है कि 5 सेंटीमीटर ( 2 इंच ) की कील महिला के माथे पर ठोकी गई

लेकिन दिमाग में भीतर घुसने से रह गई.

डॉक्टर खान ने बताया कि इस कील को किसी हथौड़े या किसी भारी चीज़ से महिला के सिर में ठोका गया था.

महिला ने पहले अस्पताल के स्टाफ से कहा था कि बाबा की सलाह पर उसने खुद कील माथे में ठोक ली,

लेकिन बाद में उसने बताया कि बाबा ने उसके सिर में कील ठोकी.

पेशवार की पुलिस इस बाबा को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

पेशावर शहर के पुलिस अध्यक्ष अब्बास अहसान ने AFP को बताया कि हमने हॉस्पिटल से सीसीटीवी फुटेज ले ली है
और हम जल्द ही महिला तक पहुंच जाएंगे,

ताकि उसके ज़रिए कील ठोकने वाले बाबा को पकड़ा जा सके.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here