UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. 11 जिलों की 58 सीटों पर शाम 6 बजे तक 60.17 फीसदी मतदान हुआ.
बड़ी संख्या में मतदाता आज वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे.
पहले चरण की वोटिंग के दौरान युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी खास उत्साह देखा गया.
बड़ी संख्या में बुजुर्ग वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे. वहीं मतदान को लेकर सपा ने BJP पर कई आरोप भी लगाए हैं.
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि गाजियाबाद की लोनी विधानसभा के मुस्तफाबाद में वार्ड संख्या 93, 94, 95 में प्रशासन बेहद धीमी गति से वोटिंग करवाई.
इसकी वजह से बड़ी संख्या में वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गए.
बता दें कि गौतमबुद्धनगर में शाम 5 बजे तक 53.48 फीसदी और नोएडा में 48 फीसदी,
दादरी में 56 फीसदी और जेवर में 60.3 फीसदी मतदान (Voting) दर्ज किया गया.
शाम 6 बजे तक मथुरा में भी पहले चरण का मतदान खत्म हो गया.
हैरानी की बात ये है कि आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने वोट ही नहीं डाला.
बताया जा रहा है कि वह वोटिंग का समय खत्म होने तक यानी शाम 6 बजे तक भी मतदान केंद्र नहीं पहुंचे.
UP Election 2022 : जयंत चौधरी ने नहीं डाला वोट
यूपी के 11 जिलों में 58 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.79 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
बागपत में शाम 5 बजे तक 61.30 फीसदी और मथुरा में 58.12 फीसदी मतदान हुआ.
वहीं आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी वोट डालने नहीं पहुंच सके.
वोटिंग के दौरान शामली में फर्जी मतदान को लेकर बवाल होने की खबरें भी सामने आईं.
खबर के मुताबिक गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी पर हमला किया गया.
गठबंधन प्रत्याशी समेत दो लोगों के इस हमले में में घायल होने की खबर सामने आई है.
बता दें कि महिलाओं की फर्जी पर्ची से वोटिंग का आरोप लगाया गया.
फर्जी वोटिंग को लेकर SP और BJP में विवाद
पहले चरण की वोटिंग के दौरान आगरा में फर्जी वोटिंग की खबरें भी सामने आईं.
फर्जी वोटिंग को लेकर SP और BJP आमने-सामने आ गए.
खबर के मुताबिक सपा कार्यकर्ताओं ने फर्जी मतदाता को रोका तो BJP प्रत्याशी समर्थकों ने गुंडागर्दी दिखानी शुरू कर दी.
आरोप है कि युवक फर्जी आधार कार्ड से वोट डालने जा रहा था.
यह घटना बाह कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जूनियर हाई स्कूल की बताई जा रही है.
UP Election 2022 : ढोल-नगाड़ों के साथ वोटर्स का स्वागत
पहले चरण के मतदान के लिए जिला गाजियाबाद में खास प्रबंध किया गया था.
मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए पोलिंग बूथों पर उनका स्वागत ढोल
और नगाड़ों के साथ किया गया.
वहीं नोएडा सेक्टर 119 के एक पोलिंग बूथ पर एक रेत कलाकार ने वोटर्स को जागरुक करने की खास कोशिश की.
कलाकार रूपेश सिंह के मुताबिक पिछले चुनाव में भी उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान में बहुत मेहनत की थी.
इस चुनाव के लिए भी पूरी रात मेहनत करके उन्होंने रेत से इसे तैयार किया है.