Punjab Assembly Election 2022:CM फेस को लेकर बोले सिद्धू- कहां है कांग्रेस में अंदरूनी कलह

0
376
Punjab Assembly Election 2022

अमृतसर:Punjab Assembly Election 2022: आगामी विधानसभा चुनाव में CM फेस को लेकर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को अपना बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि कहां है कांग्रेस में अंदरूनी कलह?

राहुल गांधी जी ने जो फैसला किया है, हम सभी ने उसका स्वागत किया है.

आलाकमान के फैसले से किसी को कोई दिक्कत नहीं है.

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को एक चरण में मतदान होना है.

Punjab Assembly Election 2022: पहले सिद्धू की बेटी रबिया सिद्धू ने चुनाव प्रचार के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी को CM फेस बनाए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.

उन्होंने कहा, ‘एक बेटी होने के नाते मैं कहना चाहती हूं कि जो व्यक्ति इतना करिश्माई और ईमानदार है, वह सीएम फेस नहीं बन सकता.

लेकिन देखते हैं आगे क्या होता है.

शायद पार्टी आलाकमान की मजबूरियां रही होंगी.

मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है, यह उनके लिए अच्छा है,

लेकिन आप एक ईमानदार आदमी को ज्यादा देर तक नहीं रोक सकते

और एक बेईमान आदमी को कभी न कभी रुकना ही पड़ता है.’

पहले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक और ट्विटर) के जरिए कांग्रेस के पंजाब मॉडल को शेयर किया है.

पंजाब के लिए अपने संकल्पों में कांग्रेस ने 13 बिन्दुओं का जिक्र किया है.

जिनमें शिक्षा, महिला अधिकार और रोजगार जैसे तमाम संकल्प शामिल हैं.

कांग्रस के पंजाब मॉडल में बताया है कि वो सत्ता में आने के बाद कल्याण योजनाओं में निवेश के लिए

राज्य पर 1 लाख करोड़ की अतिरिक्त आय खर्च करेगी.

Punjab Assembly Election 2022:पंजाब का 50000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक राजस्व कर्ज चुकाने और विकास में निवेश करने के लिए इस्तेमाल होगा.

शराब, रेत खनन, केबल, एसी/नॉन एसी बसों के लंबे रूट, आउटडोर पर सरकार नियंत्रण रखेगी.

इसके अलावा, मौजूदा करों, लेवी और शुल्कों के अनुपालन और संग्रह के साथ-साथ

रेवेन्यू पैदा करने के लिए विज्ञापन भी देगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here