शशि कपूर ने ली कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस
मुंबई| शशि कपूर का मंगलवार को का निधन हो गया.उनके निधन के साथ ही बॉलीवुड के एक युग का अंत हो गया.
आज मुंबई के संताक्रूज संस्कार मैदान में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
पूरे बॉलीवुड में इस वक्त शोक की लहर है.
उनके निधन के साथ ही कपूर खानदान की दूसरी पीढ़ी का अंत हो चुका है.
मुंबई के सांताक्रूज में उनके पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
मौके पर पूरे कपूर खानदान के साथ बॉलीवुड के तमाम बड़े दिग्गज और सरकारी अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि कल देर शाम मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में शशि कपूर ने अंतिम सांस ली.
वो 79 वर्ष के थे अंतिम संस्कार के लिए उनके बच्चों संजना कपूर और करण कपूर का इंतजार किया जा रहा था.
अमेरिका से मुंबई लौटते ही अंतिम संस्कार कर दिया गया.
उनके निधन से दुखी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने शशि कपूर की याद में एक ब्लॉग लिखा है.
अमिताभ बच्चन, शशि कपूर के काफी करीब थे. दोनों ने एक साथ ‘दीवार’, ‘सुहाग’, ‘त्रिशूल’ जैसी फिल्मों में काम किया था.
अमिताभ बच्चन ने रूमी जाफरी के एक शेर से अपने ब्लॉग की शुरुआत की.
‘हम जिंदगी को अपनी कहां तक सम्भालते
इस क़ीमती किताब का कागज खराब था’