Assembly Elections 2022: तीन राज्यों की 165 सीटों पर मतदान आज

0
276
UP Election 2022

नई दिल्ली: Assembly Elections 2022:उत्तराखंड और गोवा में सोमवार को मतदान होगा. गोवा और उत्तराखंड में मतदान एक की चरण में संपन्न हो जाएगा.

उप्र के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 55 सीटों के लिए मतदान होगा.

वहीं उप्र में मतदान के पांच चरण और शेष रह जाएंगे.

 Assembly Elections 2022:तीनों राज्यों में चुनाव सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे. सभी सीटों पर मतगणना 10 मार्च को होगी.

उप्र में दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर दो करोड़ से अधिक मतदाता 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

तीनों राज्यों में चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

आज पश्चिम उत्तर प्रदेश के नौ जिलों बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में मतदान होगा.

इन सभी जिलों के 55 सीटों में 25 से ज्यादा सीटों पर मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं.

वहीं 20 सीटों पर दलित वोटर्स का प्रभाव 20 फीसदी से ज्यादा है.

इन सभी जिलों में सपा-आरएलडी (SP-RLD) की स्थिति मजबूत मानी जा रही है.

किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी को इन सीटों पर गन्ना किसानों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है.

दूसरे चरण में आज 1.8 करोड़ पुरुष, 0.94 करोड़ महिला और 1269 थर्ड जेंडर वोटर्स वोट डालेंगे.

अंतिम दौर में निर्वाचन आयोग से कुछ रियायत मिली तो सभी राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी.

उप्र के दूसरे चरण में शाहजहांपुर सीट से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना नौवीं बार विधान सभा पहुंचने के लिए किस्मत आजमा रहे हैं.

बिलासपुर से जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, बदायूं से नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता,

चंदौसी से माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी चुनाव मैदान में हैं.

आयुष राज्यमंत्री रहे डा. धर्म सिंह सैनी नकुड़ सीट से सपा के टिकट पर मैदान में हैं.

सपा नेता व पूर्व मंत्री मो. आजम खां रामपुर व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से चुनाव मैदान में हैं.

आजम जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here