फतेहपुर: PM Modi in Fatehpur: उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए पीएम मोदी ने यूपी के फतेहपुर में पहुंचकर चुनावी रैली को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने कहा कि, मैं अभी पंजाब से आ रहा हूं.
मुझे पंजाब में बहुत वर्षों तक काम करने का अवसर मिला है, लेकिन इस बार मैंने जो पंजाब का मिजाज देखा है,
पंजाब के लोगों का भाजपा को विजयी बनाने का जो जोश और उत्साह देखा है वो अद्भुत है.
पंजाब का जिक्र करने के बाद पीएम मोदी ने कहा
मुझे उत्तर प्रदेश में भी पहले दूसरे चरण में कई स्थानों पर जाने का मौका मिला और तीसरे चरण के भी कुछ कार्यक्रम किए.
ये भी पढ़ें:Karhal में अखिलेश यादव के लिए प्रचार करने उतरे मुलायम
मैं देख रहा हूं कि हर चरण में एक से बढ़कर एक जनता जनार्दन का भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता ही चला जा रहा है.
PM Modi in Fatehpur : सारे वाद-सारे विवाद एक तरफ और राष्ट्रवाद एक तरफ…यूपी के लोगों ने ठान लिया है कि होली आने से पहले 10 मार्च को ही रंगों की होली धूमधाम से मनाएंगे.
पीएम मोदी ने कुशीनगर में हुए हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि
कल रात यूपी के कुशीनगर में एक शादी की रस्म हो रही थी.
उस दौरान अचानक हुए हादसे में बहुत से लोगों ने अपना जीवन खो दिया.
सभी पीड़ित परिवारों के साथ मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों की पूरी मदद की जा रही है.
प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, फतेहपुर, बुंदेलखंड के इस क्षेत्र में पराक्रम, वीरता लोगों के खून में है.
देश का सामर्थ्य बढ़ता देखकर यहां के लोगों का उत्साह और बढ़ जाता है.
लेकिन ये जो यूपी के घोर परिवारवादी हैं, उन्हें देश का पराक्रम कभी अच्छा नहीं लगा.
The people of Uttar Pradesh have determined to hold colourful celebrations of victory on 10th March, ahead of Holi: PM Narendra Modi at a public rally in Fatehpur pic.twitter.com/SacOgEvO7J
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 17, 2022
वहीं वैक्सीन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, इतना बड़ा सेवा का काम,
इतना बड़ा पवित्र काम, सच्चे अर्थ में मानव की जिंदगी बचाने का मानवता का काम…
लेकिन ये परिवारवादी बोल रहे हैं कि ये तो भाजपा का टीका है.
टीके से दो लोग डरते हैं. एक- कोरोना वायरस, दूसरा – ये टीका विरोधी लोग.
पीएम मोदी (PM Modi in Fatehpur) ने तीन तलाक का जिक्र करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने जब तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाया तो ये पूरा कुनबा उस कानून के खिलाफ खड़ा हो गया.
ये कितने स्वार्थ में डूबे हैं कि जो उनको वोट देते हैं, उनका भी ये भला नहीं सोच पाते हैं.
ऐसे लोगों पर भरोसा किया जा सकता है क्या? जब तक गरीब सशक्त नहीं होता है,
तब तक गरीबी खत्म नहीं हो सकती है.
जिस दिन गरीब सशक्त हो जाता, वो भी गरीबी खत्म करने के लिए हमारा सिपाही बन जाता है.