54 चीनी Apps पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले पर China ने जताई चिंता, कहा..

0
137
China

चीन (China) ने सुरक्षा कारणों से चीनी एप्‍स पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले पर चिंता जताई है.भारत ने हाल ही में 54 मोबाइल Apps के access को ब्‍लॉक कर दिया था

साथ ही बीजिंग उम्‍मीद जताई है कि चीनी कंपनियों सहित सभी विदेशी निवेशकों के साथ भारत पारदर्शी, निष्‍पक्ष और बिना भेदभाव के काम करेगा.

सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत ने हाल ही में 54 मोबाइल Apps के access को ब्‍लॉक कर दिया था, जिसमें से ज्‍यादातर चीनी हैं.

चीन के वाणिज्‍य मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने इस पर टिप्‍पणी करते हुए कहा,

‘ भारतीय अधिकारियों ने हाल ही में China कंपनियों और उसके उत्‍पादों पर अंकुश लगाने के कई उपाय किए हैं जिसमें चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों को नुकसान पहुंचा है.

यह देखने में आया है कि चीनी कंपनियों सहित विदेशी निवेशक भी भारत में निवेश के माहौल को लेकर काफी चिंतित हैं.

विदेशी निवेशकों ने भारत में रोजगार के काफी अवसर बनाए हैं और भारत के आर्थिक विकास में योगदान दिया है. ‘

चीन के वाणिज्‍य मंत्रालय ने इसके साथ ही उम्‍मीद जताई है कि भारत अपनी कारोबारी माहौल में सुधार करेगा

और चीनी कंपनियों सहित तमाम विदेशी निवेशकों के साथ निष्‍पक्ष, पारदर्शी और बिना किसी भेदमाव के साथ व्‍यवहार करेगा.

बयान में कहा गया है कि चीन और भारत एक-दूसरे के अविभाज्‍य पड़ोसी तथा महत्‍वपर्ण आर्थिक और व्‍यापारिक सहयोगी हैं.

वर्ष 2021 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार $125.7 अरब तक पहुंच गया.

भारत और चीन के बीच आर्थिक और व्‍यापारिक सहयोगी में काफी संभावनाएं हैं .

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here