2022 Maruti Suzuki Baleno : नए फीचर्स के साथ नई बलेनो 2022 हुई लॉन्च, जानें कीमत

0
480
2022 Maruti Suzuki Baleno
2022 Maruti Suzuki Baleno

नई दिल्‍ली : 2022 Maruti Suzuki Baleno : Maruti Suzuki ने अपनी पॉपुलर कार Baleno का नया मॉडल 2022 आज लॉन्च कर दिया है.

नई बलेनो को नई जनरेशन के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

इसके अलावा इसमें Maruti Suzuki की किसी भी कार में हेड-अप डिस्प्ले, सुजुकी कनेक्ट और 360 डिग्री व्यू कैमरा मिलने जा रहा है.

Maruti ने इसे 6 कलर ऑप्शन NEXA Blue, Luxe Beige, Pearl Arctic White,

Splendid Silver, Opulent Red और Grandeur Grey में पेश किया है.

इसकी कीमत 6.35 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

इसमें सेफ्टी के लिहाज से 6 एयर-बैग्स, एंटी-हिल कंट्रोल समेत ऐसे ही कई फीचर्स दिए गए हैं.

2022 Maruti Baleno में सुजुकी लोगो,

डीआरएल टेल लैंप और अलॉय व्हील्स की ब्रांडिंग के साथ व्यापक फ्रंट ग्रिल है.

2022 Maruti Suzuki Baleno : यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आने वाली Tata Altroz, Hyundai i20 और Honda Jazz को कड़ी टक्कर देगी.

इसमें 9 इंच के एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा.

यह फीचर मारुति सुजुकी की किसी भी कार में पहली बार देखने को मिलेगा.

इसमें नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा. यह फीचर मारुति सुजुकी की किसी भी कार में पहली बार देखने को मिलेगा.

न्यू बलेनो में हेड-अप डिस्प्ले (HUD) फीचर भी इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा.

इसमें आपको कार की विंडशील्ड पर ही डिजिटल मीटर देखने को मिल जाएगा.

इस न्यू बलेनो में बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए ARKAMYS के सराउंड सेंस इस्तेमाल किए गए हैं.

फेसलिफ्ट प्रीमियम हैचबैक में 360 व्यू कैमरा मिलने जा रहा है.

जो ड्राइवरों को आसानी से कार को चलाने में मदद करेगा.

मारुति की किसी भी कार में यह फीचर पहली बार मिलने जा रहा है.

360 View camera 2022 बलेनो का एक सराउंड व्यू पेश करेगा,

जो न केवल ड्राइवरों को तंग जगहों पर कार पार्क करने में मदद करेगा, बल्कि ब्लाइंड रास्तों पर मुश्किलों से बचने में मदद करेगा.

Maruti नई जनरेशन में Suzuki Connect app दे रही है.

जिसमें अमेज़ॅन एलेक्सा वॉयस कमांड के साथ 40 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर भी होंगे.

यह फ्यूज गेज रीडिंग, डिस्टेंस टू एम्पटी, ओडोमीटर और

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपने स्मार्टफोन पर दिखाएगा.

ऐप कार की ओवरऑल हेल्थ, दूर से हैजर्ड लाइट को चालू करने के साथ-साथ कार को लॉक या अनलॉक करने के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगा.

2022 Maruti Suzuki Baleno : Maruti Suzuki ने बलेनो की ईंधन दक्षता में भी सुधार किया है.

बलेनो मैनुअल वर्जन के लिए 22.3 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 22.9 किमी/लीटर का माइलेज देगी.

New Baleno में पुराने मॉडल में इस्तेमाल किए गए 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन का यूज किया गया है.

यह इंजन 89 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here