Yogi of Himalayas : NSE का पूर्व अधिकारी ही था ‘हिमालय का योगी’

0
298
Yogi of Himalayas

नई दिल्‍ली:Yogi of Himalayas:केंद्रीय जाँच एजेंसी ने गुरुवार की देर रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पूर्व ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम उर्फ ‘हिमालयन योगी’ को गिरफ्तार कर लिया है.

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्‍ण के फैसलों को कथित तौर पर प्रभावित करने वाला रहस्‍यमयी ‘हिमालय योगी’ की पहचान आनंद सुब्रमण्‍यम के रूप में हुई है.

NSE में कुछ साल पहले हुए बड़े घोटाले मामले में सीबीआई ने ये पहली गिरफ्तारी की है.

सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि सुब्रमण्यम ही ‘हिमालयन योगी’ है,

जिसने NSE की पूर्व MD और CEO चित्रा रामकृष्ण को ईमेल के जरिए संपर्क किया था.

एनएसई के इस पूर्व अधिकारी को स्‍टॉक मार्केट धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Yogi of Himalayas:सीबीआई के सूत्रों ने गुरुवार को कहा, एनएनसइ का पूर्व अधिकारी आनंद ही वह योगी था जिसने ई-मेल के जरिये चित्रा रामकृष्‍ण के साथ संवाद किया.

बाजार नियामक सेबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उसकी विवादित नियुक्ति उन फैसलों में से एक थी जो चित्रा रामकृष्‍ण ने तथाकथित योगी के प्रभाव में आकर की थी.

सूत्रों ने बताया कि एक ईमेल आईडी से आनंद सुब्रमण्‍यम के ही योगी होने का खुलासा हुआ था.

जांच एजेंसी के अनुसार, इस बात के सबूत हैं कि सुब्रमण्‍यम ने ही मेल ID rigyajursama@outlook.com बनाया था.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि चित्रा रामकृष्‍णन ने अपने ईमेल आईडी rchitra@icloud.com के जरिये एनएसई से जुड़ी

गोपनीय जानकारी 2013 से 2016 के बीच rigyajursama@outlook.com पर शेयर की थीं.

सूत्रों ने बताया कि एक ईमेल आईडी से आनंद सुब्रमण्‍यम के ही योगी होने का खुलासा हुआ था. जांच एजेंसी के अनुसार,

इस बात के सबूत हैं कि सुब्रमण्‍यम ने ही मेल ID rigyajursama@outlook.com बनाया था.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि चित्रा रामकृष्‍णन ने अपने ईमेल आईडी rchitra@icloud.com के जरिये एनएसई से जुड़ी गोपनीय जानकारी 2013 से 2016 के बीच rigyajursama@outlook.com पर शेयर की थीं.

इनमें से कुछ मेल कथित तौर पर आनंद सुब्रमण्‍यम के एक अन्‍य ईमेल आईडी पर भी मार्क किए गए थे.

सूत्रों ने कहा कि इन मेल्‍स के स्‍क्रीनशॉट सुब्रमण्‍यम के मेल आईडी से मिले हैं.

बता दें कि सीबीआई ने सुब्रमण्यम से पिछले हफ्ते चार दिन पूछताछ की थी.

इसके बाद उन्हें बीती रात करीब 11 बजे चेन्नई से गिरफ्तार किया गया था.

सु्ब्रमण्‍यम को पहले वर्ष 2013 में एनएसई में मुख्‍य रणनीतिक सलाहकार नियुक्‍त किया गया था

और बाद में उन्‍हें चित्रा रामकृष्‍ण ने 2015 में ग्रुर ऑपरेटिंग ऑफिसर के तौर पर प्रमोट कर दिया था.

2016 में अनियमिति के आरोपों को लेकर उसने एनएसई छोड़ दिया था.

चित्रा कथित तौर पर ‘योगी’ को गोपनीय जानकारी शेयर करने को लेकर जांच के दायरे में हैं

जो अब उनका ही सहयोगी निकला है.

आयकर विभाग ने गुरुवार को चित्रा रामकृष्ण और समूह परिचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ कर

चोरी के मामले की जांच के तहत मुंबई और चेन्नई स्थित उनके परिसरों पर छापे मारे थे.

अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई का मकसद दोनों लोगों के खिलाफ कर चोरी

और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच करना तथा साक्ष्य जुटाना था.

दरअसल, संदेह जताया गया था कि उन्होंने एक्सचेंज की गोपनीय जानकारी संभवत: तीसरे पक्षों के साथ साझा कर अवैध वित्तीय लाभ हासिल किये होंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here