2012 में कन्नौज लोक सभा उपचुनाव में Dimple Yadav पहली बार निर्विरोध हुई थीं निर्वाचित
लखनऊ:LNN: Dimple Yadav समाजवादी पार्टी सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी अब लोक सभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.
इसकी घोषणा खुद आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया. वह खुद कन्नौज के संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
सांसद Dimple Yadav का राजनैतिक सफर 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद खत्म हो जाएगा.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस बार संसदीय क्षेत्र मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 2018 में होगा रेकॉर्ड Sugar production: संजय भूसरेड्डी
यह बाते जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने कही.
वह जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि देने जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे थे.
अखिलेश यादव ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस बार कन्नौज से सांसद का चुनाव लड़ें लेकिन अंतिम फैसला पार्टी लेगी.
नेताजी मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने पहले ही ऐलान किया था कि वह 2019 का लोकसभा चुनाव मैनपुरी से ही लड़ेंगे.
मुलायम सिंह यादव 2019 में संसदीय क्षेत्र मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे
मुलायम सिंह यादव अभी उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ से सांसद हैं.
अखिलेश ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अगले लोकसभा चुनाव लड़ने के संबंध में एक सवाल पर कहा.
नेताजी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव तो मैनपुरी से लड़ेंगे. हमारी पार्टी तय करेगी कि किसको कहां से लड़ना है.
कन्नौज लोहिया जी का है, मेरी इच्छा होगी कि मैं भी वहीं से लड़ूं.
अखिलेश की पत्नी डिम्पल यादव कन्नौज से सांसद हैं.
पहली बार वर्ष 2009 में डिम्पल यादव फिरोजाबाद लोकसभा उपचुनाव में उतरी थी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
वर्ष 2012 में अखिलेश ने प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद कन्नौज से सांसद पद से इस्तीफा दिया था.
उसके बाद हुए उपचुनाव में डिम्पल पहली बार निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं.
साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में डिम्पल एक बार फिर इस सीट से जीती थीं.
डिम्पल ने पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया था.
अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को जन्मदिन पर बधाई मीडिया के माध्यम दी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अराजकता की स्थिति है.
लगातार संगीन घटनाएं हो रही हैं. लखनऊ में बीहड़ जैसी वारदातें हो रही हैं.
सरकार भारत को डकैतियों का देश बनाना चाह रही है.
काकोरी में दो दिन पहले हुई डकैती को लेकर अखिलेश ने कहा कि जो काकोरी शहीदों के नाम जाना जाता था, वह अब डकैती के लिए चर्चा में है.
कन्नौज और मथुरा में भी घटनाएं हुई हैं. इन सभी घटनाओं के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है.