Fifth Phase का मतदान खत्म, जानें कहां कितने फीसदी मतदाताओं ने डाला वोट

0
231
Fifth Phase

लखनऊ:Fifth Phase: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण का मतदान रविवार को खत्म हो गया.

शाम पांच बजे तक 53.98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सबसे ज्यादा चित्रकूट जिले की चित्रकूट सीट पर 62.27 फीसदी वोटिंग हुई.

वहीं, सबसे कम प्रयागराज जिले की इलाहाबाद उत्तरी सीट पर 38.35 फीसदी लोगों ने वोट डाला.

2017 में इस चरण में शामिल सीटों पर कुल 58.37 फीसदी मतदान हुआ था.

इसमें सबसे अहम कौशांबी की सिराथु सीट है. जहां पर राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं.

Fifth Phase: वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी ने अयोध्या समेत कई जगहों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है.

साथ ही एसपी लगातार सोशल मीडिया पर विभिन्न बूथों पर हो रही गड़बड़ी के मामलों को लेकर आरोप लगा रही है.

वहीं वोटिंग के बीच कुंडा से सपा उम्मीदवार गुलशन यादव पर जानलेवा हमला किया गया है.

करीब 50 लोगों पर सपा प्रत्याशी पर हमले का आरोप है.

खबर के मुताबिक हमलावरों ने गुलशन यादव के काफिले की तीन गाड़ियों को भी तोड़ दिया.

सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले के दौरान बदमाशों पर तीन राउंड फायरिंग करने का भी आरोप है.

सपा इस हमले के लिए राजा भैया को जिम्मेदार ठहरा रही है.

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कुंडा में कई जगहों पर बीजेपी नेताओं और दबंगों ने बूथ कैप्चरिंग की है.

इसके लिए पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

उधर प्रयागराज में पोलिंग बूथ से कुछ ही दूरी पर बम विस्फोट की घटना भी सामने आई है.

इस घटना में एक शख्स की मौत और एक युवक घायल हुआ है.

बम विस्फोट की ये घटना प्रयागराज में मतदान केंद्र से 10 मीटर दूरी पर हुई.

खबर के मुताबिक एक शख्स साइकिल से बम लेकर जा रहा था,

इसी दौरान वो साइकिल समेत जमीन पर गिर पड़ा और उसके पास मौजूद बम फट गया.

Fifth Phase: समाजवादी पार्टी राज्य के अब तक सभी पांचों चरणों में वोटिंग में गड़बड़ी को लेकर आरोप लगा चुकी है.

इसके लिए एसपी कई बार चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग कर चुकी है.

वहीं एसपी सोशल मीडिया के जरिए भी आरोप लगा रही है

और चुनाव आयोग से मतदान में गड़बड़ी के मामले को संज्ञान में लेने की बात कर रही है.

आज जिन सीटों पर वोटिंग हुई है, उसमें प्रतापगढ़ की कुंडा सीट भी है,

जहां से रघुराज प्रताप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने रामपुर खास सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

इसके साथ ही कभी कांग्रेस की केंद्र सरकार में मंत्री रहे डॉ संजय सिंह इस बार बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं.

जबकि उनके खिलाफ कांग्रेस ने आशीष शुक्ला को उतारा है.

जबकि एसपी ने जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति को टिकट दिया है.

पांचवें चरण में अयोध्या पर भी सबकी नजर टिकी हुई है.

अयोध्या में बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ की एसपी चीफ अखिलेश यादव भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं.

किस जिले में कितनी वोटिंग?

जिला 2017 में वोट प्रतिशत 2022 में वोट प्रतिशत
अमेठी 56.69% 52.77%
रायबरेली 56.76% 56.06%
सुल्तानपुर 57.54% 54.88%
चित्रकूट 60.93% 59.64%
प्रतापगढ़ 56.07% 50.25%
कौशांबी 56.94% 57.01%
प्रयागराज 54.24% 50.89%
बाराबंकी 67.58% 54.65%
अयोध्या 61.01% 58.01%
बहराइच 58.77% 54.60%
श्रावस्ती 63.30% 57.24%
गोंडा 57.64% 54.31%
कुल 58.37% 53.9%

2017 में बीजेपी ने जीती थी 51 सीटें

बात 2017 के विधानसभा चुनाव की तो 61 सीटों में से बीजेपी ने 51 सीटों पर जीत दर्ज की थी

और उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने भी दो सीटों पर जीत हासिल की थी.

वहीं समाजवादी पार्टी महज पांच पर सिमट गई थी और कांग्रेस ने एक ही सीट पर जीत दर्ज की थी.

दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते थे. इस चुनाव में बीएसपी खाता तक नहीं खोल पाई थी.

Fifth Phase: दस मार्च को आएंगे चुनाव परिणाम

फिलहाल राज्य में पांच चरणों की वोटिंग खत्म हो गई है

अब राज्य में दो चरणों की वोटिंग बची है.

इन दोनों चरणों में राज्य के पूर्वांचल के जिलों में वोटिंग होनी है.

इसके बाद 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here