UP Elections 22: मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न देने पर अमित शाह ने क्या कहा !

0
418
UP Elections 22

कुशीनगर:UP Elections 22 में BJP द्वारा किसी भी सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न देने के सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि “सबका साथ सबका विकास हमारे लिए सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि यह हमारी सरकार की नीति भी है.”

UP Elections 22: शाह ने कहा “अगर हम किसी मुस्लिम परिवार को फ्री राशन, फ्री गैस कनेक्शन, घर ना मिले तो यह नारा गलत हो जाएगा.

या फिर किसी हिंदू इलाके में बिजली आए लेकिन मुस्लिम इलाकों में बिजली ना मिले.

अगर ऐसा होता है तो यह नारा बेकार साबित हो जाएगा.

लेकिन पूरे यूपी में देखें तो ऐसा नहीं हुआ है.

बिना किसी भेदभाव के लोगों तक योजनाएं पहुंचाई गई हैं.”

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा- “हमारा टिकट वितरण जीत के आधार पर होता है.

अगर मीडिया,अल्पसंख्यकों और भाजपा के बीच दरार पैदा करेगा तो कोई भी उम्मीदवार नहीं जीत पाएगा.

हमें उम्मीद है कि यह अंतर खत्म हो जाएगा… आप भी इसमें भाजपा की मदद करें.

अगर आप यह सवाल पूछें कि ‘क्या कोई परिवार इस योजना से छूट गया है?’, तो वह अंतर कम हो गया होगा.

लेकिन आप पूछते हैं टिकट मिला क्या?… मैं स्पष्टवादी हूं, इसलिए कह रहा हूं.”

यह पूछे जाने पर कि “बीजेपी भारत की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है

जिसके करोड़ों सदस्य हैं और फिर भी आपको एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं मिला?”

अमित शाह ने कहा कि यूपी में साल 2017 में हमने 325 सीटें जीती थीं.

फिर भी हमने एक मुसलमान को एमएलसी और फिर मंत्री बनाया.

यूपी विधानपरिषद में हमने जिस एमएलसी को भेजा वह लंबे समय से हमारे कार्यकर्ता हैं.

UP Elections 22:अखिलेश पर बरसे अमित शाह

सोमवार को अमित शाह ने कुशीनगर में सभा की.

इस दौरान गृह मंत्री ने समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया.

उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर अखिलेश यादव के बयान का जिक्र करते हुए कहा- “मोदी जी ने चुटकी में अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया.

अखिलेश जी ने कहा कि अगर अनुच्छेद 370 हटा तो खून की नदियां बहेंगी.

अरे अखिलेश किसको डराते हो भाई. हम डरने वालों में से नहीं है.

अनुच्छेद 370 हटा और खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई.”

उन्होंने कहा कि अखिलेश जी की सरकार में,

उन्होंने संकटमोचन मंदिर पर हमला करने वाले आतंकवादियों का केस वापस लेना का काम किया था.

हाईकोर्ट ने इस आदेश पर स्टे लगा दिया और बम धमाके करने वाले आज भी जेल में हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here