Lucknowmahotsav: प्रथम तीन दिन मुफ्त मिलेगा प्रवेश

0
256
lucknowmahotsav

24 जनवरी को यूपी दिवस का उद्घाटन करेंगे उपराष्ट्रपति वैंकैंया नायडू 

लखनऊ:LNN: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हर साल होने वाला
lucknowmahotsav पिछली साल नहीं हो पाया था.

निकाय चुनाव के चलते जिला प्रशासन ने लखनऊ महोत्सव को दिसम्बर में टाल दिया था ,

लखनऊवालों को lucknowmahotsav का बेसब्री से इंतजार रहता है,

उनका इंतजार खत्म हुआ और 24 जनवरी को इसकी शुरूआत होगी.

ये भी पढ़ें: Dimple Yadav नहीं लड़ेंगी अब लोक सभा चुनाव :अखिलेश यादव

रंग-बिरंगी छटा बिखेरे लखनऊ महोत्सव का आयोजन शहर के शिल्प ग्राम में शुरू होने जा रहा है.

26 जनवरी तक UP diwas चलेगा और इसी बीच lucknowmahotsav भी हो जाएगा शुरू

अवध शिल्प ग्राम में 24 जनवरी को यूपी दिवस का उद्घाटन उपराष्ट्रपति वैंकैंया नायडू करेंगे.

जबकि 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्घाटन राज्यपाल राम नाईक करेंगे.

26 जनवरी तक UP diwas चलेगा और इसी बीच lucknowmahotsav भी शुरू हो जाएगा.

डीएम कौशलराज शर्मा के मुताबिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

इस आयोजन की सबसे खास बात यह है कि महोत्सव में आने वाले पहले 3 दिनों तक दर्शकों का प्रवेश बिल्कुल मुफ्त है.

इसका निर्णय सोमवार की रात किया गया.

इस बार महोत्सव नवनिर्माण, नवोत्थान और नव कार्य संस्कृति पर आधारित होगा.

अवध शिल्प ग्राम में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.

इसके अलावा शहीद पथ व अवध शिल्प ग्राम आने-जाने वाले रास्ते पर भी पुलिस तैनात रहेगी.

डीएम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

लखनऊ महोत्सव और यूपी दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने अवध शिल्प ग्राम का निरीक्षण किया.

प्रमुख सचिव सूचना के साथ मंडलायुक्त और डीएम ने निरीक्षण किया.

यूपी दिवस की थीम ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ रखी गई है.

इसके तहत हर जिले की एक प्रसिद्ध उत्पाद के प्रदर्शन का मौका दिया जाएगा. सूचना विभाग यूपी दिवस की तैयारी में जुटा हुआ है.

Follow us on Facebook.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here