Oscar 2022 जीतकर रो पड़े Will Smith, कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने पर माफी मांगी

0
331
Will Smith

नई दिल्ली:Will Smith को किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है,अवार्ड लेते समय विल स्मिथ भावुक नजर आए.

कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर अवार्ड इवेंट (2022) चल रहा है.

द समर ऑफ सोल ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में ऑस्कर अपने नाम किया है.

भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर भी इस श्रेणी में नामांकित हुई थी.

हालांकि यह फिल्म अवॉर्ड अपने नाम करने में नाकाम रही.

रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने मिलकर राइटिंग विद फायर का निर्माण किया था.

विल स्मिथ का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कॉमेडियन क्रिस रॉक के साथ स्टेज पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, इस वीडियो में वे क्रिस रॉक को मजाक में थप्पड़ जड़ते हुए भी देखे गए.

विल स्मिथ (Will Smith)की वाइफ का क्रिस रॉक ने जब ऑस्कर के स्टेज पर मजाक उड़ाया तो विल स्मिथ ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.

स्मिथ ने होस्ट क्रिस रॉक को तमाचा मारने के लिए सभी से माफी मांगी.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्यार पागलों वाली हरकतें करवा ही देता है.

दरअसल, मामला यह था कि ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान स्टेज पर आए प्रेजेंटर अमेरिकन कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी एक्ट्रेस-सिंगर जाडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन को लेकर मजाक किया था.

विल को अपनी पत्नी को लेकर क्रिस का यह मजाक पसंद नहीं आया था.

जिसके बाद विल अपनी सीट से उठकर स्टेज पर गए और सबके सामने उन्होंने क्रिस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.

इस घटना के बाद क्रिस शॉक रह गए.

उनके साथ-साथ वहां पर मौजूद बाकी सब लोग भी दंग रह गए.

David Mack ने इस दृश्य के वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो कि बहुत वायरल हो रहा है.

इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.

बता दें, विल स्मिथ की फिल्म ‘किंग रिचर्ड’ एक ऐसे पिता की कहानी है,

जो अपनी बेटियों के जन्म से पहले ही 78 पेज का उनका पूरा करियर प्लान लिख डालता है.

फिल्म के निर्देशक रीनाल्डो मारकस ग्रीन हैं, जबकि इसे जैक बैलिन ने लिखा है.

इसके अलावा, जैन कैंपियन को ‘द पावर ऑफ द डॉग’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है.

इस कैटेगरी में उनके साथ पॉल थॉमस एंडरसन, केनेथ ब्रनाघ, स्टीवन स्पीलबर्ग, रुसुके हमागुची भी नॉमिनेटेड थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here