छपरा: Keshav Prasad Maurya उत्तर प्रदेश के डेप्युटी सीएम मौर्य के काफिले की गाड़ियों पर छपरा में पत्थर बरसाए गए.
सम्राट अशोक की जयंती में शामिल होने के लिए यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पटना आए थे.
शुक्रवार शाम को केशव प्रसाद मौर्य पटना से लखनऊ लौट गए.
मगर उनके काफिले की गाड़ियां पटना से छपरा के रास्ते लखनऊ लौट रही थी.
छपरा में यूपी के डिप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की गाड़ियों पर हमला मामले में,
पुलिस ने विकास नाम के एक युवक को हिरासत में लिया है.
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. दो गाड़ियों पर पथराव नया गांव के बाजितपुर के पास किया गया.
बताया जा रहा है कि रोडरेज की घटना में इसे अंजाम दिया गया.
बताया जा रहा है कि रोडरेज में यह घटना हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Keshav Prasad Maurya का काफिला शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे पटना से एक कार्यक्रम में शामिल होकर उत्तर प्रदेश लौट रहा था.
इसी बीच नयागांव थाना क्षेत्र में बाजितपुर गांव के रहनेवाले संजय सिंह के बेटे विकास कुमार सिंह ने अपनी गाड़ी में मामूली टक्कर के बाद डिप्टी सीएम के काफिले पर रोड़ेबाजी कर दी.
इस रोड़ेबाजी में एक गाड़ी का सामने का शीशा फूटने की खबर है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है.
गौरतलब है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पटना में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में शामिल होने गए थे.
यहां से वे चार्टर विमान से यूपी लौट गए.
लेकिन उनके काफिले की गाड़ियां सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश लौट रही थीं.
तभी नयागांव थाना के वाजिदपुर और उन्हचक के बीच एक युवक की गाड़ी की टक्कर काफिले से हो गई.
जिसके बाद काफिले को रोक लिया गया और युवकों ने पथराव शुरू कर दिया.
इस पथराव में ही कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, जिसे लेकर के युवक को हिरासत में लिया गया है.