इस्लामाबाद: शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) मुस्लिम लीग नवाज गुट के नेता पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
इमरान खान ने शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गुहार लगाई है,
लेकिन उनकी यह चाल भी नाकाम रही है.
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई Shahbaz Sharif आज पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
निजी जीवन में शाहबाज शरीफ शादियों के मामले में अपने पूर्ववर्ती इमरान खान से भी 2 कदम आगे हैं.
Shahbaz Sharif का अपनी बेगम को जल्दी घर पहुंचाने के लिए फ्लाईओवर बनवा देने का किस्सा भी मशहूर है.
यही नहीं अपने प्यार की खातिर शाहबाज ने भाई नवाज शरीफ से भी पंगा ले लिया था.
आइए जानते हैं कि शादियों के शहंशाह शाहबाज शरीफ की पूरी कहानी…
शाहबाज शरीफ अपनी 5 शादियों के लिए पाकिस्तान में मशहूर हैं.
शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif ) ने सबसे पहले 1973 में बेगम नुसरत शाहबाज से शादी की थी. यह शादी साल 1993 तक चली.
इसके बाद शाहबाज ने आलिया हनी से निकाह किया.
नवाज शरीफ ने शाहबाज-आलिया से शादी का जोरदार विरोध किया और तलाक लेने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मानें.
यह शादी भी 1994 तक चली.इसी बीच शाहबाज ने निलोफर खोसा से साल 1993 में शादी की.
इसके बाद शाहबाज शरीफ ने साल 2003 में सोशलाइट तेहमीना दुर्रानी से गुपचुप तरीके से शादी रचाया.
वर्ष 2012 में शाहबाज ने कलसुम हयी से सीक्रेट तरीके से निकाह किया.