UP MLC Election Result: MLC चुनाव में भाजपा ने 36 में से 33 सीट जीती, सपा का सूपड़ा साफ

0
289
UP MLC Election Result

लखनऊ :UP MLC Election Result: भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 में से 33 सीट पर कब्जा जमाया है.

प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा ने विधान परिषद के चुनाव में भी परचम लहराया है.

इस चुनाव में उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी का तो सफाया हो गया है.

भाजपा के अलावा दो सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं जबकि एक सीट पर राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को जीत मिली है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने पहली बार विधान परिषद में भी बहुमत हासिल कर लिया.

स्‍थानीय प्राधिकार क्षेत्र की विधानपरिषद की नौ सीटें बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी.

आज 27 सीटों के लिए हुई मतगणना में भी 24 सीटों पर बीजेपी उम्‍मीदवार जीते.

36 में से कुल 33 सीटों पर बीजेपी कब्‍जा करने में कामयाब रही है.

सिर्फ तीन सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा.

इसमें से एक आजमगढ़, दूसरी वाराणसी और तीसरी प्रतापगढ़ की सीट रही.

आजमगढ़ से बीजेेपी के निष्‍कासित पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह रिशु ने बतौर निर्दल उम्‍मीदवार चुनाव जीता .

बीजेपी के अलावा जनसत्‍ता दल अकेली ऐसी पार्टी रही जिसे इस चुनाव में जीत हासिल हुई.

राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह ने प्रतापगढ़ सीट से जीत हासिल की.

जिन नौ सीटों पर बीजेपी उम्‍मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर चुके थे.

उनमें लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार गुप्ता, बांदा-हमीरपुर से जितेन्द्र सेंगर,

एटा-मैनपुरी-मथुरा से आशीष यादव, ओम प्रकाश सिंह, बुलंदशहर से नरेन्द्र भाटी,

अलीगढ़ से ऋषिपाल, हरदोई से अशोक अग्रवाल, मिर्जापुर-सोनभद्र से श्याम नारायण सिंह और

बदायूं से वागीश पाठक शामिल हैं.

विधानपरिषद चुनाव में इस शानदार जीत के बाद बीजेपी पूरे प्रदेश में जश्‍न मना रही है.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्‍यों को और पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के लिए बधाई दी है.

UP MLC Election Result : 18 साल बाद भाजपा का रामपुर- बरेली एमएलसी सीट पर कब्जा

रामपुर बरेली एमएलसी सीट पर 18 साल बाद भाजपा ने कब्जा कर लिया.

भाजपा उम्मीदवार कुंवर महाराज सिंह ने एकतरफा जीत हासिल की.

4752 वोटों में से 4227 मत कुंवर महाराज सिंह के पक्ष में पड़े.

समाजवादी पार्टी के मशकूर अहमद 401 वोट ही हासिल कर सकें.

निर्दलीय अच्छन अंसारी को 16 वोट मिले हैं 108 वोट निरस्त घोषित किए गए.

UP MLC Election Result : वाराणसी सीट पर बृजेश सिंह परिवार का कब्‍जा बरकरार, पत्‍नी अन्‍नपूर्णा सिंह को मिली जीत

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्थानीय निकाय प्राधिकारी चुनाव में वाली 36 सीटों पर हुए चुनाव में एक बार फिर वाराणसी सीट पर जेल में बंद माफिया ब्रजेश सिंह के परिवार का कब्जा बरकरार रहा.

इस सीट पर मंगलवार को हुयी मतगणना का अंतिम दौर पूरा होने के उपरांत निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह को सर्वाधिक 4234 वोट मिले.

वह ब्रजेश सिंह की पत्नी हैं.

और लगातार दूसरी बार इस सीट से विधान परिषद का चुनाव बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जीती हैं.

अन्नपूर्णा सिंह को सर्वाधिक 4234 वोट मिले.

जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार उमेश यादव को मात्र 345 और भाजपा के उम्मीदवार डा सुदामा पटेल को 170 वोट मिले.

इस सीट पर कुल 4876 मत में से 127 मतपत्र निरस्त घोषित किये गये.

निरस्त मत को हटाते हुए कुल वैध मत 4749 पड़े.

इस प्रकार अन्नपूर्णा सिंह विजयी घोषित की गयीं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here