Hanuman Chalisa बजाने की नई परंपरा शुरू नहीं होने देंगे:ADM सिटी

0
293
Hanuman Chalisa

अलीगढ़ :Hanuman Chalisa: यूपी के हिस्सों में लगातार अजान बनाम हनुमान चालीसा होने लगा है। वाराणसी और अलीगढ़ जैसे इलाकों में लाउडस्पीकर पर अजान के वक्त हनुमान चालीसा होने लगी है.

लाउडस्पीकर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ हो रही अज़ान को बंद कराने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने मुहिम शुरू कर दी है.

ABVP ने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa बजाने की शहर के मुख्य 21 चौराहों पर इजाज़त मांगी है.

कुछ ने तो अपने घरों में ही लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाना शुरू भी कर दिया है.

उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में इस पूरे मामले में ADM सिटी अलीगढ़ ने बताया,

‘हमारे पास इन्‍होंने दो दिन पहले ज्ञापन आकर दिया है.

हम ये नई परंपरा शुरू नहीं होने देंगे.इस मसले पर हमारी उच्चाधिकारियों से भी बात हुई है. ‘

उन्‍होंने कहा, ‘हम बातचीत करके इस मामले का समाधान निकालेंगे.

अगर इन्हें अनुमति दे दी तो और शहरों से भी ऐसी मांग होगी.

कल इनके पदाधिकारियों से बात करके मामले को सुलझाएंगे.

हमें जहां से सूचना मिलेगी स्पीकर लगाने की तो कार्रवाई करेंगे.

उधर, देश के अन्‍य हिस्‍सों में भी लाउड स्‍पीकर को लेकर सियासत तेज हो गई है.

मुंबई में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर जहां महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)प्रमुख राज ठाकरे ने जहां 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया है.

वहीं बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने देशभर के मंदिरों को मुफ्त लाउडस्पीकर देने की घोषणा की है.

कंबोज के मुताबिक अभी तक 9 हजार से ज्यादा मंदिरों से लाउडस्पीकर की मांग आई है.

उनका दावा है कि हनुमान जयंती के दिन मंदिरों में लाउडस्पीकर बांटना शुरू किया जाएगा.

कंबोज का कहना है कि ये मस्जिदों पर लाउडस्पीकर का जवाब नहीं, बल्कि मेरी धार्मिक आस्था है.

उन्‍होंने कहा कि हमारा ये भी साफ कहना है कि सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन का पालन करते हुए ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जायेगा. हम कोई कानून नहीं तोड़ रहे हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here