Gurgaon जिले में धारा 144 लागू
गुरुग्राम :LNN: पद्मावत विरोधियों द्वारा Gurgaon में बच्चों से भरी स्कूली बस पर बुधवार को हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सभी गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को Gurgaon कोर्ट में पेश किया गया,
जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
हरियाणा के डीजीपी ने कहा है कि राज्य के सभी सिनेमाघरों को पर्याप्त सुरक्षा दी गई है.
ये भी पढ़ें: Modi government की लोकप्रियता में आई गिरावट
Gurgaon में सोहना रोड पर स्कूली बस पर किया था हमला
बता दें कि फिल्म पद्मावत का विरोध कर रही भीड़ ने बुधवार दोपहर को
Gurgaon में सोहना रोड पर स्कूली बस पर हमला किया था.
बस में 30 स्टूडेंट और 3 टीचर सवार थे. बच्चों ने किसी तरह बस की फ्लोर पर झुककर खुद को बचाया था.
अधिकारियों के मुताबिक घमरोज गांव के पास हुई जब भीड़ ने बस पर लाठियों और पत्थरों से हमला किया था.
पुलिस भी हमलावरों को काबू नहीं कर सकी थी.
स्कूल के एक स्टाफ ने घटना के बाद बताया, हम जैसे ही स्कूल से बाहर आए, बस पर हमला हो गया.
हमलें के समय बच्चों ने बस की फ्लोर पर झुककर खुद को बचाया था.
हरियाणा के मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा है कि अंदाजा नहीं था कि विरोध कर रहे लोग स्कूल बस पर भी हमला कर सकते हैं.
गुरुग्राम के डेप्युटी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गई है.
‘Gurgaon जिले में धारा 144, 28 जनवरी तक लागू रहेगी.
संवेदनशील जगहों पर एग्जिक्यूटिव मैजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने को लेकर कोई आदेश नहीं जारी किया गया है.
उधर आज फिल्म पद्मावत विरोध के बीच देश के कई हिस्सों मेंप्रर्दशित कर दी गई.