Jahangirpuri violence:आखिरकार थम गए बुलडोज़र!

0
416
Jahangirpuri violence

नई दिल्ली:Jahangirpuri violence:दिल्ली के जहांगीरपुरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद चल रहे बुलडोज़र आखिरकार थम गए.

बता दें कि हिंसा के बाद सामान्य होते हालात के बीच आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) की तरफ से जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाने वाला था,

लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी. इसके बावजूद जहांगीरपुरी में कुछ देर के लिए बुलडोज़र चले.

जहांगीरपुरी इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) द्वारा की जा रही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद रोक दी गई.

सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद NDMC ने जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई रोकी है,

क्योेंकि कोर्ट की ओर से यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश आया है.

अब सुप्रीम कोर्ट याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करे.

उधर, दिल्ली पुलिस के कानून एवं व्यवस्था के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक का कहना है

कि जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान रोक दिया गया है.

वहीं, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में दिल्ली पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है.

इससे जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान यहां पर मौजूद मस्जिद के सामने 12 से अधिक अवैध दुकानों को तोड़ा गया.

इस बीच कुछ दूरी पर मंदिर के पास कुछ लोगों ने पथराव भी किया.

हमारे संवादादाता के अनुसार, मस्जिद के सामने हो रहे हैं अवैध निर्माण को हटाया गया है.

इस बीच लेफ्ट की नेता वृंता करात भी जहांगीरपुरी के उस इलाके में पहुंचीं,

जहां पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता कार्रवाई कर रहा था.

उनका कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने यथा स्थिति बनाने का आदेश दिया है,

तो तोड़फोड़ की कार्रवाई क्यों जारी रखी गई?

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी में फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा.

अतिक्रमण हटाने के अभियान के खिलाफ याचिका पर अब दोबारा बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी.

Jahangirpuri violence:जहांगीरपुरी इलाके में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने पर सुप्रीम कोर्ट से रोक की सूचना के बाद मौके पर कार्रवाई रोक दी गई है.

इस बाबत जहांगीरपुरी में मौजूद उत्तरी दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद

फिलहाल कार्रवाई पर रोक लगाने की बात कही है.

कुल मिलाकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से अतिमक्रमण हटाने की कार्रवाई रोक दी गई है.

जाहिर है कि अतिक्रमण के खिलाफ दोबारा कार्रवाई तभी शुरू हो पाएगी,

जब सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर कोई आदेश आएगा. फिलहाल यथास्थिति बनी रहेगी.

जहांगीरपुरी इलाके में बुधवार सुबह अतिक्रमण हटाने कार्रवाई शुरू की गई.

इस कड़ी में सबसे पहले कुशल चौक पर बुलडोजर के जरिये रेहड़ियों को तोड़ा गया.

रेहड़ियों को तोड़ने के बाद अन्य अवैध निर्माण को भी तोड़ा गया है.

बता दें कि कुशल चौक पर ही 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शोभायात्रा पर पथराव किया गया था.

इसमें आधा दर्जन से भी अधिक पुलिस वाले भी घायल हुए थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here