कट्टरपंथी समूहों को बर्दाश्त नहीं करते, Khalistan पर बोरिस जॉनसन

0
389
Khalistan

नई दिल्ली:Khalistan: खालिस्तान के संबंध में भारत की चिंताओं पर भारत आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) ने कहा कि ब्रिटेन (Britain) में हम अपने देश में सक्रिय और किसी दूसरे देश को निशाना बनाने वाले कट्टरपंथी समूहों को बर्दाश्त नहीं करते.

Khalistan:खालिस्तानी तत्वों पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिटेन अपने देश में सक्रिय और किसी दूसरे देश को निशाना बनाने वाले कट्टरपंथी समूहों को बर्दाश्त नहीं करता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी साझेदारी को नए स्तर पर ले जाने की काफी संभावनाएं हैं .

यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले पर भारत के रुख पर,

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको यह स्वीकार करना होगा कि बूचा में जो हुआ,

उसके खिलाफ भारत मजबूती से सामने आया.

यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले को लेकर जॉनसन ने कहा कि रूस के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंध हैं

और हर कोई इनका सम्मान करता है .

भारत में अधिकारों के हनन की खबरों के बारे में पूछे जाने पर,

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत एक महान लोकतंत्र है और यहां संवैधानिक सुरक्षा की व्यवस्था है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री गुरुवार को गुजरात पहुंचे थे.

भारतीय प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात को भारत में रक्षा निर्माण बढ़ाने से जोड़कर देखा जा रहा है.

भारत और ब्रिटेन ने नवीकरणीय ऊर्जा पर भी बात की.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिए संयुक्त बयान में बताया कि भारत और ब्रिटेन एक वर्चुअल हाइड्रोजन साइंस एंड इनोवेशन हब भी बनाएंगे जिसमें अफोर्डेबल ग्रीन हाइड्रोजन को बढ़ावा दिया जाएगा.

COP26 में घोषित किए गए ग्रीन ग्रिड्स के लिए नई फंडिंग दी जाएगा.

भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए भी मिल कर काम करने पर सहमति बनी .

बोरिस जॉनसन (UK PM Boris Johnson) ने अपनी भारत यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद दिया

और कहा, ” मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों का भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं.

मुझे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) जैसा महसूस हुआ जब मैंने चारों तरफ अपने होर्डिंग्स देखे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here