मुंबई: Hanuman Chalisa case : महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर कई घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति को गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं राणा दंपति के घर पर धावा बोलने वाले शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.
अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा औऱ उनके विधायक पति रवि राणा ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के आवास मातो श्री (Matoshree) के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था,
लेकिन शनिवार सुबह ही सैकड़ों की तादाद में शिवसैनिक राणा के घर के बाहर जमा हो गए.
भारी पुलिस बल के बीच आक्रोशित शिवसेना कार्यकर्ता राणा के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए
और नारेबाजी करते रहे.
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने वहां हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) भी पढ़ी.
हालांकि राणा दंपति पहले तो अपने ऐलान पर डटे रहे,
लेकिन जब उन्हें बाहर निकलने का रास्ता न मिला तो कदम वापस खींच लिए.
राणा दंपति ने कहा कि वो फैसला वापस ले रहे हैं,
क्योंकि कल पीएम मोदी मुंबई आने वाले हैं और
वो इसको लेकर कोई कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पैदा नहीं होने देना चाहते.
हालांकि देर शाम मुंबई पुलिस (Mumbai police) सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को खार पुलिस स्टेशन लेकर गई.
जहां बाद में उन्हें धारा 153 ए के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
Hanuman Chalisa case:अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद,शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को उनके घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया.
उग्र शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ कर घर में घुसने का प्रयास किया,
जिसके बाद पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
इधर प्रदर्शन के बीच राणा दंपति ने फेसबुक लाइव कर एक वीडियो साझा किया है.
जिसमें राणा दंपति पूजा करते नज़र आ रहे हैं.
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शुक्रवार को राणा दंपति को मनाने की कोशिश की थी
और उन्हें नोटिस भी भेजा था, लेकिन वो नहीं माने थे.
वीडियो में कहा गया है कि हम पवनपुत्र हनुमान और श्री राम का आशीर्वाद लेकर महाराष्ट्र के उन्नति के लिए हनुमान चालीसा पढ़ना चाहते हैं.
किसान, मजदूर और बेरोज़गारी के मुद्दे पर और उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद पूरे महाराष्ट्र पर शनि लगा हुआ है.
इसलिए शनिवार के दिन हम मातोश्री जा कर यह काम करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि मातोश्री हमारा हॄदयस्थान है. बालासाहब ठाकरे हमारे भगवान हैं.
इसलिए उस जगह पर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ हम करने वाले हैं.
वीडियो में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के शांति के लिए, शनिवार का दिन जो भगवान का दिन है,
शांति का दिन है इसलिए आज के दिन यह शनि जो महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के वजह से लगा है,
उसे हम खत्म करना चाहते हैं.
पूरे महाराष्ट्र में उन्नति होना चाहिए, इसलिए मैं हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करना चाहती हूं.
हम मराठी मानुस हैं, हमें मुंबई में हनुमान चालीसा पढ़ने से रोकने की कोशिश की जा रही है.
उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं. यह शिवसैनिक बालासाहेब ठाकरे के शिवसैनिक नहीं हैं.
Maharashtra CM ordered Shiv Sena workers to heckle us. They’re breaking the barricades. I’m reiterating that I’ll go outside & will chant Hanuman Chalisa at ‘Matroshree’. CM only knows how to throw people in jail: MP Navneet Rana at her residence in Mumbai pic.twitter.com/iaSU5EXENf
— ANI (@ANI) April 23, 2022
अगर यह उनके होते तो ये हमें नहीं रोकते.पुलिस हमें रोक रही है,
शिवसैनिकों को हमारे दरवाज़े तक लाया गया है.
मुख्यमंत्री अगर कायदा तोड़ मेरे घर हमला करवा रहे हैं
तो यह महाराष्ट्र के प्रथा को तोड़कर किया जा रहा है,
महाराष्ट्र में न्याय व्यवस्था बिगाड़ने का काम खुद शिवसेना कर रही है.
[…] […]