COVID Review Meeting : बढ़ रहे मामलों पर पीएम 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग

0
311
COVID Review Meeting

COVID Review Meeting : देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दिखाई दे रही है.

कोविड की बढ़ती स्थिति को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को देश के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

इस बैठक में पीएम मोदी के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और उनके मंत्रालय से संबंधित अधिकारियों के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है.

सूत्रों की मानें तो इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी देश में बढ़ते कोविड के मामलों को लेकर एक प्रजेंटेशन देंगे.

वहीं इसके अलावा इस कोविड समीक्षा बैठक में पीएम मोदी देश की जनता को एक और

बूस्टर डोज को मुफ़्त करने के लिए राज्यों से आग्रह भी कर सकते हैं.

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी कोविड को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हों.

पीएम मोदी ने पहले भी देश में कोविड की जमीनी हालात को समझने के लिए मुख्यमंत्रियों

और जिलाधिकारियों के साथ कई बार बैठकें कर चुके हैं.

COVID Review Meeting : देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,22,193 तक जा पहुंची

रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक,

बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,593 नए मामलों सामने आए हैं.

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,19,479 हो गई है.

वहीं एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 15,873 हो गई है.

जबकि आंकड़ों के मुताबिक अब हमारे देश में कोरोना संक्रमण की महामारी से मरने वालों की संख्या 5,22,193 हो गई है.

राजधानी दिल्ली में 1094 नए मामले सामने आए

वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 1094 नए मामले सामने आए हैं

इनमें से 2 मरीजों की मौत भी हो गई.

इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3705 हो गई है.

जबकि बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 4.82 फीसदी दर्ज की गई है.

दिल्ली सरकार ने लोगों से पैनिक नहीं फैलाने की अपील की है.

प्रशासन ने दिल्ली में फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here