गुवाहाटी: Jignesh Mevani : गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को अदालत ने बेल दे दी है.
Jignesh Mevani असम पुलिस ने एक कथित आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में गुजरात से गिरफ्तार किया था और गुवाहाटी ले गई थी.
पीएम नरेंद्र मोदी पर किए गए एक ट्वीट के चलते उन्हें अरेस्ट किया गया था
रविवार देर शाम उन्हें अदालत में पेश किया गया.
इस मामले में जिरह दो घंटे से अधिक समय तक रात साढ़े नौ बजे तक चली थी.
मामले की सुनवाई सीजेएम के आवास पर हुई.
बता दें कि मेवानी के समर्थन में कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया था.
रविवार को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा और
विधायक दिगंता बर्मन व एस के राशिद ने पार्टी कार्यालय से कोकराझार पुलिस थाने तक एक मौन मार्च किया था.
बता दें कि कांग्रेस द्वारा समर्थित निर्दलीय विधायक मेवानी को प्रधानमंत्री के खिलाफ
उनके कथित ट्वीट को लेकर कोकराझार पुलिस थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं
और आईटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बुधवार रात गुजरात के पालनपुर से गिरफ्तार किया गया था.
एफआईआर में उन्होंने अपने ट्वीट में कथित तौर पर कहा था कि पीएम मोदी ‘‘गोडसे को भगवान मानते हैं.”