छह से 12 साल के बच्चों को भी लगेगी Covaxin, DCGI ने शर्तों के साथ दी मंजूरी

0
414
Covaxin

नई दिल्ली:Covaxin:भारत के औषधि महानियंत्रक ( DCGI) ने आज 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की Covaxin के सीमित इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है.

कोवैक्सीन (Covaxin) वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक (Bharat Biotech) को DCGI ने प्रतिकूल घटनाओं के डेटा सहित सुरक्षा डेटा को पहले दो महीनों में हर 15 दिनों में उचित विश्लेषण के साथ पेश करने का निर्देश भी दिया है.

स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है,

जिसमें उन्होंने लिखा है कि भारत की कोविड से लड़ाई अब और अधिक मज़बूत हो गई है.

6 से 12 आयुवर्ग के लिए ‘Covaxin’ और 5 से <12 आयुवर्ग के लिए ‘Corbevax’व 12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए ‘ZyCoV-D’ की 2 डोज को मंजूरी दी गई है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here