Mayawati on President Post : राष्ट्रपति नहीं PM या CM बनने का सपना देख सकती हूं

0
131
Mayawati on President Post

लखनऊ : Mayawati on President Post : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार पलटवार किया है.

मायवाती ने अखिलेश यादव के तंज पर जवाब देते हुए कहा कि वो एक बार फिर यूपी की सीएम या आगे पीएम बनने का सपना देख सकती हैं, लेकिन राष्ट्रपति कभी नहीं बनना चाहेंगी.

मायावती ने कहा, “मैं फिर से उत्तर प्रदेश की सीएम या देश की पीएम बनने का सपना देख सकती हूं.

राष्ट्रपति बनने का सपना कभी नहीं देखूंगी. यूपी में बीजेपी की जीत के लिए समाजवादी पार्टी (SP) जिम्मेदार है.

Mayawati on President Post : मुझे सपा वाले राष्ट्रपति बनाकर क्षेत्र खाली करवाना चाहते हैं,ताकि यूपी के सीएम पद के लिए उनका रास्ता साफ हो जाए, लेकिन मैं इस क्षेत्र को कभी नहीं छोडूंगी.

सपा मुखिया को अब अहसास हो गया है कि बीएसपी इनके बहकावे में कतई नहीं आएगी.”

उन्होंने कहा, “मुस्लिम, दलित के वोट में बहुत ताकत है.

यह लोग जुड़ जाएं तो मुझे सीएम बना सकते हैं. प्रदेश का मुसलमान समाजवादी पार्टी से बेहद नाराज हैं.

ऐसे में वह उसके साथ जुड़ने वाले नहीं है.” उन्होंने कहा, “यूपी के मुसलमानों और

यादवों ने भी अपना वोट देकर भी देख लिया है.

कई पार्टियों से गठबंधन करके भी देख लिया फिर भी सपा सरकार नहीं बना पाई,

इसलिए अब फिर से ये लोग बसपा की सरकार बनाएंगे.”

बता दें कि बीते दिन अखिलेश यादव ने कहा था कि बसपा ने विधानसभा चुनाव में अपना वोट बीजेपी को दे दिया था,

अब देखना है कि बीजेपी उन्हें राष्ट्रपति बनाती है या नहीं.

अखिलेश के इसी तंज पर आज मायावती ने पलटवार किया.

लखनऊ में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा,

”यूपी में मुस्लिम और कमजोर वर्ग पर हो रहे जुल्म के लिए सपा मुखिया कसूरवार हैं.

अभी भी अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

अब तो घिनौनी राजनीति बंद करनी चाहिए.

मैं बताना चाहती हूं कि इसमें कोई संदेह नहीं है.

कि यूपी सहित पूरे देश में दलित, मुस्लिम, आदिवासी और सवर्ण के गरीब बसपा से जुड़ जाते हैं.

तो बसपा प्रमुख को यूपी की सीएम और देश का पीएम बना सकते हैं.

इनके वोट में बहुत ताकत हैं, बशर्ते दोबारा बसपा से जुड़ जाएं और चुनाव में बहकावे में ना आएं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here