पुलिस द्वारा ‘राजनीतिक आकाओं’ की सेवा से संघवाद नष्ट हो जाएगा:P Chidambaram

0
268
P Chidambaram

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga) की गिरफ्तारी (Arrested) के प्रकरण का हवाला देते हुए,

शनिवार को कहा कि पुलिस द्वारा ‘राजनीतिक आकाओं’ की सेवा करना,

एक दिन देश में संघवाद के विफल होने का कारण बनेगा.

पूर्व गृह मंत्री ने यह भी कहा कि किसी प्रदेश की पुलिस की ‘स्वायत्तता’ दूसरे राज्य की सीमा पर समाप्त हो जानी चाहिए.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘हर राज्य पुलिस बल की ‘स्वायत्तता’ दूसरे राज्य की सीमा पर रुक जानी चाहिए

और एक राज्य की पुलिस को दूसरे राज्य की पुलिस की सहमति लेनी चाहिए.

अन्यथा, संघवाद नष्ट हो जाएगा.

मैंने असम पुलिस द्वारा जिग्नेश मेवानी को गिरफ्तार किए जाने के समय भी ट्वीट किया था.’

P Chidambaram का कहना है, ‘यह (बग्गा प्रकरण में राज्यों की पुलिस के बीच टकराव) किसी न किसी दिन होना था.

पंजाब, दिल्ली और हरियाणा की पुलिस आपस में टकरा गईं.

यह इस बात की मिसाल है कि भविष्य में क्या हो सकता है.’

उन्होंने कहा, ‘अपने राजनीतिक आकाओं की सेवा करने वाली पुलिस,

आखिरकार उस संघवाद के विफल होने का कारण बनेगी जो पहले से ही संकट में है.’

गौरतलब है कि गत पांच मई को पंजाब पुलिस ने दिल्ली से बग्गा को गिरफ्तार किया और फिर दिल्ली पुलिस ने यहां बग्गा के ‘अपहरण’ का मामला दर्ज कर लिया.

बग्गा को ले जा रहे पंजाब पुलिस के लोगों को कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने रोक दिया.

चिदंबरम का संदर्भ इसी प्रकरण से है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here